Asha Worker Shot Dead: बागपत में आशा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, पति के रिश्तेदार पर रेप और गोली मारने का आरोप
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम 43 वर्षीय आशा कार्यकर्ता अंजलि की हत्या कर दी गई। महिला का शव उसके घर से करीब 10 किलोमीटर दूर एक निर्माणाधीन मकान में बोरी में बंद अवस्था में मिला। पीड़िता के माथे पर गोली लगने का गहरा निशान था और शरीर पर कपड़े भी सही हालत में नहीं थे, जिससे बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतका के पति चश्मवीर ने अपने ही मौसेरे भाई भूपेंद्र (44) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी भूपेंद्र शामली जिले का निवासी है और वर्तमान में बड़ौत में एक गन्ना क्रय केंद्र पर लिपिक के पद पर कार्यरत है। वह बड़ौत कस्बे में ही अपना मकान बनवा रहा था। पीड़िता के बेटे और परिजनों का आरोप है कि भूपेंद्र ने अंजलि को रुपये देने के बहाने अपने निर्माणाधीन मकान पर बुलाया और वहीं पर उसकी हत्या कर दी।
घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब अंजलि ने अपने परिवार को बताया कि वह भूपेंद्र से बकाया 3 हजार रुपये लेने जा रही हैं और जल्द लौट आएंगी। लेकिन जब कई घंटों तक वह घर नहीं लौटीं तो घरवालों को चिंता होने लगी। पीड़िता के बेटे ने बताया कि वे लोग भूपेंद्र के मकान पर पहुंचे, जहां दरवाजा बंद था। काफी खोजबीन के बाद मकान के अंदर एक बोरी दिखाई दी, जिस पर खून के धब्बे थे। शक होने पर तुरंत पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरी खोली, तो उसमें अंजलि का शव मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतका के भाई नीरज ने भी आरोप लगाया कि भूपेंद्र उनकी बहन पर लंबे समय से गंदी नजर रखता था और बार-बार उसे परेशान करता था। परिजनों ने यह भी दावा किया है कि यह सिर्फ पैसों का मामला नहीं था, बल्कि हत्या से पहले अंजलि के साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के शरीर पर कपड़े भी सही नहीं थे, जो इस दावे को बल प्रदान करता है।
पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए अंजलि के पति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, आरोपी भूपेंद्र घटना के बाद से फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। बड़ौत कोतवाली प्रभारी मनोज चहल ने मीडिया को बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।



