आयुष्मान आरोग्य मन्दिर दिल्ली सरकार की बड़ी उपलब्धि : हर्ष मल्होत्रा

0
13
हर्ष मल्होत्रा
आयुष्मान आरोग्य मन्दिर दिल्ली सरकार की बड़ी उपलब्धि : हर्ष मल्होत्रा

आयुष्मान आरोग्य मन्दिर दिल्ली सरकार की बड़ी उपलब्धि : हर्ष मल्होत्रा

दीपक गाबा और डॉ.अनिल गोयल भी रहे मौजूद

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : कृष्णा नगर विधान सभा के अंतर्गत आने वाले गीता कॉलोनी में आरोग्य मंदिर की शुरुआत की गई। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा व विधायक डॉ अनिल गोयल ने वर्चुअल उद्घाटन के बाद शुरुआत की। केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को दिल्ली सरकार की उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो बोलती है वो करती है। चुनावों में ये वादा किया गया था कि दिल्ली बीजेपी की सरकार बनते ही सर्वप्रथम आयुष्मान योजना लागू की जाएगी, जिसे पिछली सरकार ने रोक रखा था लेकिन अब दिल्ली में हमारा वादा पूरा हो चुका है। इसआरोग्य मंदिर से क्षेत्रीय जनता को लाभ मिलेगा। वे अपना इलाज फ्री में करा सकेंगे। वही विधायक डॉ अनिल गोयल ने कहा कि कृष्णा नगर विधान सभा में ये आरोग्य मंदिर यहाँ के लोगों के लिए काफी सहायक होगा।

इस आरोग्य मंदिर सिर्फ इलाज का केंद्र नहीं, बल्कि एक प्रिवेंटिव, प्रोमोटिव ,ट्रीटमेंट और होलिस्टिक हेल्थ सेंटर है। यहां पर कई प्रकार की सुविधा दी जाएगी।

जैसे – दवाइयों की सुविधा, नियमित वैक्सीनेशन, चाइल्ड हेल्थ, टीबी और टोबैको कंट्रोल, हफ्ते में दो दिन योगसत्र लाइफस्टाइल डिज़ीज़ की जाँच व आधुनिक लैब जैसी अत्याधुनिक सेवाएं बिल्कुल निःशुल्क मिलेंगी। इस मौके पर जिया भाजपा अध्यक्ष दीपक गाबा ,विधायक डॉ.अनिल गोयल,रवि नेगी राजू साईं पार्षद ,संजय शर्मा मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी सीडीएमओ रेखा रावत ,एडीएम अंकित अग्रवाल को भी इस सेंटर को बनाने में सहयोग की बधाई दी गई | डॉ.अनिल गोयल नें कहा केंद्र उन मोहल्ला क्लिनिकों से पूरी तरह अलग हैं, जहाँ दवाइयाँ और बुनियादी सुविधाएं अक्सर अनुपलब्ध रहती थीं। मैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली को समृद्ध,स्वस्थ, आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने का संकल्प लिया है। डॉ गोयल ने बताया कि लगभग एक वर्ष में लगभग 15 आरोग्य मंदिरों को और खोला जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here