आयुर्वेद नुस्खे से भी लौट सकती है चेहरे की चमक : डॉ.प्राजक्ता

0
2
डॉ.प्राजक्ता
आयुर्वेद नुस्खे से भी लौट सकती है चेहरे की चमक : डॉ.प्राजक्ता

आयुर्वेद नुस्खे से भी लौट सकती है चेहरे की चमक : डॉ.प्राजक्ता

* घरेलू नुस्खे हो सकते हैं कारगर

– रविन्द्र कुमार –

नई दिल्ली ,सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है।इसके लिए जरूरी नहीं जाओ महंगे सौंदर्य उत्पादों का प्रयोग केन्या ब्यूटी पार्लर का रुख करें,बल्कि चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए उसका खास ध्यान रखकर व स्किन स्पेशलिस्ट की बताये घरेलू नुस्खे को अमल कर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। पंचकर्म अस्पताल की स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्राजक्ता ने इस विषय पर अपने सुझाव साझा किए हैं जिन्हें अपना कर चेहरे की चमक को बरकरार रखा जा सकता है।

डॉ.प्राजक्ता बताती हैं अगर आपके सौन्दर्य में निरंतर आकर्षण कम होता जा रहा है।चेहरे की चमक भी जाती जा रही है। तो महंगे सौंदर्यीकरण उत्पादों पर निर्भर न रह कर खुद घरेलू नुस्खे अपनाकर अपने चेहरे की खोई चमक पुनः पा सकते हैं। पंचकर्म अस्पताल की डॉक्टर प्राजक्ता ने चेहरे को घरेलू नुस्खे से दुरुस्त करने के लिए सुझाव साझा किए हैं डॉक्टर ने मुताबिक जब झुर्रियां की समस्या हो उस समय एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू रस की मिलाकर लगाने से झुर्रियों से छुटकारा पाया जा सकता है।चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू के रस की मिलाकर कर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है।स्क्रबिंग के लिए टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें,चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी। स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं,धूल इत्यादि को हटाकर रोमछिद्रों को बंद होने से रोकता है।

तैलीय त्वचा से छुटकारा पाना चाहते हैं एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर एक घंटे रखें,फिर उसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो ले,इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा। चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए टमाटर के रस में रूई भिगोकर दागों पर लगाएं।इससे काले धब्बे साफ हो जाएंगे इसी तरह मुहांसों से छुटकारे में आलू उबालकर छिलके छील लें और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें,मुहाने ठीक हो जाएंगे। चेहरे क्लींजिंग के लिए चेहरे से मेकअप को हटाने व धूल मिट्टी से बचाव के लिए क्लींजिंग जरूरी है।इसके लिए चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। और इसे चेहरे एवं गर्दन पर अच्छी तरह मले (इसके बाद धो लें) अगर आपकी त्वचा रूखी है तो नारियल के तेल में शहद और संतरे का रस मिलाकर इसे रूखी त्वचा पर लगाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here