महिलाओं को किया स्वच्छता अभियान में जागरूकता किट का वितरण : राजेश कुमार
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : चौ. जिले सिंह ट्रस्ट एवं युगधारा विजय पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान में जागरूकता एवं सफाई किट का वितरण किया गया जिस में 4 पैकेट सर्फ 3 विम साबुन 2 डिटॉल साबुन,2 हैंड वाश साबुन,एक पोछा तथा एक झाड़ू का वितरण लगभग 700 महिलाओं को किया गया इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था श्री हरी कौशल सांवरिया सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट तथा मास्टर टेक्सटाइल का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही चंदर प्रकाश शर्मा निगम पार्षद,रितेश सूजी निगम पार्षद, कवि डॉ. प्रवीण शुक्ल,पंकज शर्मा ,सुशील पांचाल सुरेंद्र पाल वर्मा पी.के. आजाद वरिष्ठ कवि, परम शक्ति शक्ति संस्थान के सचिव वाई.के. शर्मा एडवोकेट, कवि सुरेश पाल जसाला,एडवोकेट राजेश्वर सिंह,सहकारी बैंक के डायरेक्टर विनय शर्मा,मंडोली रोड मार्किट से मुकेश पांचाल अर्चना सिंह संपादिका,युगधारा विजय पत्रिका,राजेश कुमार आर्टिस्ट एवं अध्यक्ष चौ,जिले सिंह सेवा ट्रस्ट l
यह आयोजन अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम था जिस में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया और सफाई करने का सामान भी वितरित किया गया श्री राजेश कुमार ने सभी का स्वागत किया और आई हुई सभी महिलाओं को घर को कैसे स्वच्छ रखा जाए अपने नगर को केसे साफ सुथरा रखे इस के बारे में जानकारी दी और अर्चना सिंह ने भी महिलाओं को जागरूक बनने के लिए प्रोत्साहित किया पंकज शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया मंच संचालन सुशील पांचाल व वाई. के शर्मा ने किया वही डॉ प्रवीण शुक्ल व पी के आजाद ने अपनी कविता के माध्यम से स्वच्छता के प्रति महिलाओं को जागरूक किया पंकज शर्मा ने स्वाभिमानी एवं स्वावलम्बी महिलाओं के द्वारा बना हुआ जैविक गुलाल और स्वच्छता किट का वितरण भी किया गया l इस ग़ुलाल बनाने की प्रेरणा विधायक जीतेन्द्र महाजन जी ने महिलाओ को दी lसंगीता चौधरी जिला मंत्री,ने महिला शक्ति को सबल बनने के लिए अपने विचार व्यक्त किए l