Athiya Shetty Birthday: आथिया शेट्टी के बर्थडे पर भाई अहान का इमोशल नोट, एक्ट्रेस बोलीं- तुम ठीक हो न?
Entertainment Desk | CPN News
Athiya Shetty Birthday: एक्ट्रेस आथिया शेट्टी 5 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आथिया को फैंस और सेलेब्स सभी विश कर रहे हैं. आथिया के भाई अहान ने भी खास अंदाज में अपनी बहन को बर्थडे विश किया. साथ ही एक खूबसूरत सी फोटो शेयर की. अहान और आथिया खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
अहान ने किया बहन को विश
अहान ने पोस्ट में लिखा- हैप्पी बर्थडे आथिया. आपको हमेशा प्यार और खुशियां मिले. आप पहले दिन से मेरे साथ हैं और मेरे मुश्किल समय में मेरे साथ खड़ी रही हैं. मैं ये एक्सप्रेस भी नहीं कर सकता कि आपका प्यार और केयर मेरे लिए क्या मायने रखता है.
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए आथिया ने लिखा- क्या तुम ठीक हो? इसके अलावा उन्होंने एक और कमेंट किया, जिसमें लिखा था- लव यू. अहान के पोस्ट पर पिता सुनील शेट्टी ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट करते हुए रेड हार्ट बनाए हैं. आथिया की मां माना शेट्टी ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है. माना ने आथिया के बचपन की एक खूबसूरत सी फोटो शेयर की है.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी आथिया को विश किया है.