Assembly By-Election 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, पंजाब की लुधियाना सीट पर हाईवोल्टेज मुकाबला

0
11

Assembly By-Election 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, पंजाब की लुधियाना सीट पर हाईवोल्टेज मुकाबला

देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, वे हैं — गुजरात की कादी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना वेस्ट और पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट। इन सभी सीटों पर या तो विधायकों के इस्तीफे या निधन की वजह से उपचुनाव कराए जा रहे हैं। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ है और 23 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

लुधियाना वेस्ट बना राजनीतिक घमासान का केंद्र
पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा गया है। यह सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। अब यहां आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को चुनाव मैदान में उतारा है। खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि जीत के बाद अरोड़ा को कैबिनेट में जगह दी जाएगी, जिससे मुकाबला और रोचक हो गया है।

कांग्रेस ने इस सीट से अपने वरिष्ठ नेता और दो बार के विधायक भारत भूषण आशु को उम्मीदवार बनाया है, जो पहले राज्य के मंत्री रह चुके हैं। आशु ने चुनाव में सीधे तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा है कि यह लड़ाई अरोड़ा से नहीं बल्कि उस सिस्टम से है जो राज्यसभा के जरिए “पीछे के दरवाजे” से सत्ता में आने का रास्ता तलाशता है। भाजपा ने जीवन गुप्ता को और शिरोमणि अकाली दल ने एडवोकेट परुपकार सिंह घुम्मन को मैदान में उतारा है।

इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। कुल 1,75,469 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 85,371 महिलाएं और 10 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं। चुनाव आयोग ने यहां 194 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिन पर 100% लाइव वेबकास्टिंग और कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प
नादिया जिले की कालीगंज सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। यह सीट टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन से खाली हुई थी। यहां से टीएमसी ने अलीफा अहमद, भाजपा ने आशीष घोष और कांग्रेस ने काबिल उद्दीन शेख को अपना उम्मीदवार बनाया है।

केरल की नीलांबुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
केरल की नीलांबुर सीट पर पीवी अनवर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हो रहा है। यहां एलडीएफ ने एम स्वराज, यूडीएफ ने आर्यदान शौकत और भाजपा ने एडवोकेट मोहन जॉर्ज को मैदान में उतारा है। यहां वीट्टीकुथ के लोअर प्राइमरी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 184 पर सुबह से ही वोटिंग चल रही है।

गुजरात की कादी और विसावदर सीट पर भी मतदाताओं में उत्साह
गुजरात की कादी विधानसभा सीट भाजपा विधायक करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन के कारण खाली हुई थी। वहीं विसावदर सीट आम आदमी पार्टी के विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई। इन दोनों सीटों पर भी मतदान की प्रक्रिया जारी है।

सभी पांच सीटों पर नजर गड़ी, राजनीतिक दलों की साख दांव पर
पांचों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जहां सत्तारूढ़ दल अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जी-जान लगा रहे हैं, वहीं विपक्षी पार्टियां इन सीटों को अपनी वापसी और ताकत दिखाने के अवसर के रूप में देख रही हैं। मतदान के बाद नतीजे 23 जून को आएंगे, जिनसे यह तय होगा कि जनता ने किस पर भरोसा जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here