पैदा होते ही छा गए अनुष्का-विराट के नन्हे प्रिंस अकाय, सोशल मीडिया पर फैन पेज की आई बाढ़

0
71

पैदा होते ही छा गए अनुष्का-विराट के नन्हे प्रिंस अकाय, सोशल मीडिया पर फैन पेज की आई बाढ़

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बेटी वामिका के पेरेंट्स थे अब वे दूसरी बार बेटे के माता-पिता बने हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज शेयर की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. कपल ने 15 फरवरी को बेटे का वेलकम किया है. बीते दिन अनुष्का और विराट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की. इसी के साथ हर कोई न्यू पेरेंटेस् को जमकर बधाई दे रहा है. इस कपल की पहले से एक बेटी वामिका भी है. वहीं दिलचस्प बात ये है कि अनुष्का और विराट का लाडला बेटा पैदा होते ही सोशल मीडिया स्टार बन चुका है.

जन्म के साथ ही सोशल मीडिया स्टार बने जूनियर कोहली

दरअसल क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के तो सोशल मीडिया पर लाखों फैन पेज हैं. उनकी बेटी वामिका के भी कईं फैन पेज हैं लेकिन उनके नन्हे प्रिंस अकाय ने तो सभी को पीछे छोड़ दिया. जूनियर कोहली के जन्म की अनाउंसमेंट के साथ ही सोशल मीडिया साइट्स पर अकाय के नाम के कई फैन क्लब्स बन चुके हैं. रेडिट पर एक यूजर ने ‘कुछ ही मिनटों में इंस्टाग्राम पर अकाय कोहली के अकाउंट्स की बाढ़ आ गई’ टाइटल से एक पोस्ट शेयर की है.

विराट-अनुष्का ने कंबाइंड पोस्ट में बेटे के जन्म की अनाउंसमेंट की थी

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे, एक बेटे के वेलकम की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर की है. कपल ने कंबाइंड पोस्ट में लिखा है, “बहुत खुशी और प्यार से भरे दिलों के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया! हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय प्लीज हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. प्यार और आभार. विराट और अनुष्का”.

क्या है अकाय नाम का अर्थ

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने बड़ी बेटी का नाम वामिका रखा था, जिसका अर्थ है देवी दुर्गा का एक प्रतीक, जो शिव के बाईं ओर या वाम पर स्थित है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इस बार अपने बेटे का के ए एक और दिलचस्प नाम अकाय रखा है. इसका अर्थ होता है जिसका शरीर ना हो, जो देहरहित हो, जिसका कोई आकार ना हो,जो निराकार हो.

बता दें कि विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। इस जोड़ी को 11 जनवरी, 2021 को वामिका का आशीर्वाद मिला था. इस कपल ने दूसरी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी साझे रखी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here