हरियाणा में JJP को एक और बड़ा झटका, विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

0
22

Ramniwas Surjakhera Resigns from JJP letter To Ajay Chautala Dushyant Chautala Haryana Assembly Elections हरियाणा में JJP को एक और बड़ा झटका, विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 

हरियाणा में JJP को एक और बड़ा झटका, विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

रामनिवास सुरजाखेड़ा ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए कहा है कि पार्टी में पिछले दो सालों से हो रही गतिविधियां मेरी राजनीतिक विचारधारा के विपरीत रही हैं.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. एक के बाद एक पार्टी के विधायक इस्तीफा दे रहे हैं. इस बीच खबर है कि जींद के नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

रामनिवास सुरजाखेड़ा ने सोशल मीडिया पर खुद ही इस बारे में पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने इस्तीफे की चिट्ठी शेयर करते हुए लिखा, ”होइहि सोइ जो राम रचि राखा. नरवाना परिवार के लिए संघर्ष सदा जारी रहेगा.”

रामनिवास सुरजाखेड़ा ने इस्तीफे को लेकर लिखी चिट्ठी

रामनिवास सुरजाखेड़ा ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को इस्तीफे को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा, ”मैं रामनिवास सुरजाखेड़ा, विधायक हल्का नरवाना आप से अनुरोध करता हूं कि पार्टी में पिछले दो सालों से हो रही गतिविधियां मेरी राजनीतिक विचारधारा के विपरीत रही हैं, जिससे मैं व्यथित होकर आज जननायक जनता पार्टी के सभी पदों, दायित्वों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here