देश नहीं विदेश में होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी, जानें पूरा अपडेट

0
54

देश नहीं विदेश में होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी, जानें पूरा अपडेट

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस बीच कपल के वेडिंग वैन्यू से लेकर संगीत तक की डिटेल सामने आई है.

देश के सबसे बड़े बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं. अनंत अंबानी अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कपल की शादी इसी साल जुलाई में होने जा वाली है. मार्च के महीने में अनंत और राधिका की शादी के प्री-फंक्शन का आगाज हुआ था, जिसे काफी ग्रैंड तरीके से आयोजित किया गया था. दुनियाभर से मशहूर हस्तियां इस प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुई थी.

अब अनंत और राधिका के संगीत से लेकर शादी तक का वैन्यू रिवील हो गया है. जहां अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन अंबानी परिवार को होमटाउन गुजरात के जामनगर में हुए थे. वहीं इस बार अंबानी परिवार की ये शादी देश से बाहर होने वाली है और काफी ज्यादा ग्रैंड होने वाली है.

देश से बार शादी रचाएंगे अनंत-राधिका

रिपोर्ट के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट लंदन में अपनी शादी रचाएंगे. स्टोक पार्क में कपल का एक फंक्शन होस्ट किया जाएगा. इतना ही नहीं इस फंक्शन में भी बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शिरकत कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड सेलेब्स को अनंत और राधिका का वेडिंग का इंविटेशन भी चला गया है, जिसके बाद सभी सेलेब्स उस हिसाब से ही अपना शेड्यूल बना रहे हैं.

शादी से पहले होने वाले फंक्शन में से एक संगीत नाइट भी काफी ग्रैंड होने वाला है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां अनंत और राधिका शादी लंदन में होगी तो वहीं उनका संगीत अबू धाबी में होने वाला है. हालांकि अभी कपल की शादी के डेट का खुलासा नहीं हुआ है.

जाह्नवी कपूर ने होस्ट किया था राधिका का ब्राइडल शावर

बताते चलें कि, अभी हाल ही में राधिका मर्चेंट का ब्राइडल शावर भी हुआ है. राधिका के ब्राइडल शावर को उनकी BFF जाह्नवी कपूर ने होस्ट किया था, जिसकी तमाम तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

मार्च में हुए थे अनंत-राधिका प्री-वेडिंग फंक्शन 

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारी कई महीने पहले ही शुरू हो गई हैं. दोनों के प्री-वेडिंग की शुरुआत 1 मार्च से हुई थी जिसका जश्न 3 मार्च तक चला था. अंबानी परिवार के इस ग्रैंड इवेंट में लगभग पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था. वहीं हॉलीवुड से रिहाना और डीजे ब्रावो ने भी अपनी परफॉर्मेंस से अंबानी परिवार के इवेंट में माहौल बना दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here