गठबंधन के बाद कांग्रेस-AAP ने आगे बढ़ाया एक और कदम, इस मुद्दे पर बनी सहमति

0
69

गठबंधन के बाद कांग्रेस-AAP ने आगे बढ़ाया एक और कदम, इस मुद्दे पर बनी सहमति

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हुआ है. अब दोनों पार्टियां जल्द चुनाव प्रचार करती हुई नजर आएंगी.

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव प्रचार में उतरेगी. इसके लिए एक-दो दिन में समन्वय समिति का गठन किया जाएगा. यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने गुरुवार को दी. लवली ने बताया कि इस समन्वय समिति का नेतृत्व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा करेंगे जिसमें दिल्ली के पूर्व मंत्री सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे. बता दें कि इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के तहत दिल्ली की सात में से चार सीट पर आप और तीन सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ने वाली है.

लवली ने कहा कि कांग्रेस और आप लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से साथ में प्रचार करेंगे. हम सुभाष चोपड़ा की अध्यक्षता में एक-दो दिनों में एक समन्वय समिति का गठन करेंगे जिसमें दिल्ली के सभी पूर्व मंत्री रहेंगे. वे प्रचार और जनसभाओं को लेकर दोनों पार्टियों के बीच में समन्वय करेंगे.

लवली ने बताया कि हारून युसूफ, राज कुमार चौहान, मुकेश शर्मा, जय किशन और रमेश कुमार कांग्रेस की ओर से इस समिति में होंगे. इससे पहले आप नेता संदीप पाठक ने कहा था कि आप और कांग्रेस आम चुनाव में मिलकर प्रचार करेंगे.

सोशल मीडिया कैम्पेन के लिए कांग्रेस की यह तैयारी

वहीं, सोशल मीडिया कैम्पेन को लेकर लवली ने कहा कि हरेक लोकसभा और विधानसभा के लिए एक चेयरपर्सन की नियुक्ति की जाएगी, वह जनता के मुद्दों को चिह्नित करेंगे. चाहे वह मुद्दे केंद्रीय स्तर के हों या स्थानीय स्तर के हों.

सोशल मीडिया कैम्पेन को मॉनिटर करने के लिए कांग्रेस ऑफिस में एक वॉर रूम बनाया गया है. हमारे 150 पदाधिकारी इसके लिए वॉलिंटियर के रूप में काम करेंगे. हर विधानसभा सीटों, ब्लॉक और जिला स्तर पर सोशल मीडिया कैम्पेन के लिए हमारे एक चेयरमैन होंगे.

लवली ने बुधवार को सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स से मुलाकात की थी. लवली ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव से पहले और वॉलिंटियर को जोड़कर मीडिया की पहुंच को मजबूत करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here