आखिर केजरीवाल नें अपने पास एक भी मंत्रालय क्यों नहीं रखा : कैलाश जैन
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : देश में पहला ऐसा मुख्यमंत्री राजधानी दिल्ली में है जो बिना विभाग का मुख्यमंत्री है और सरकार का सर्वेसर्वा भी है | यह कहना है बाबरपुर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश जैन का | कैलाश जैन सवाल पूछते हुए कहते हैं पूरी दिल्ली को यह सवाल पूछना चाहिए आखिर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें अपने पास एक भी मंत्रालय क्यों नहीं रखा हुआ | कैलाश जैन कहते है खुद को और अपने मंत्रियों को कट्टर ईमानदारबताने वाले केजरीवाल के दो-दो मंत्री आज जेल में है और उनपर खुद भी तलवार लटकी हुई है | फिर कैसी कट्टर ईमानदारी | कैलाश जैन कहते हैं कि सुशासन और पारदर्शी प्रशासन देने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के 9 वर्षों के शासन में रिकॉर्ड तोड़ भ्रष्टाचार हुए हैं। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले से लेकर क्लास रूम निर्माण घोटाला, डीटीसी बस खरीद और रखरखाव अनुबंध घोटाला, शौचालय परिसर निर्माण घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड घोटाला, स्वास्थ्य के साथ-साथ केजरीवाल के नए सीएम आवास का निर्माण में भी भारी भ्रष्टाचार हुआ है। इन घोटालोंमें मुख्यमंत्री सहित इनके मंत्री और विधायक संलिप्त हैं।
केजरीवाल का कोई भी विभाग भ्रष्टाचार से बचा नही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जानबूझकर कोई भी मंत्रालय अपने पास नहीं रखा है, ताकि वह अपनी सरकार के हर विभाग में हुए भ्रष्टाचारों पर अपना नियंत्रण रख सकें। उन्होंने कहाकि आम आदमी पार्टी में सक्षम विधायकों की कमी के कारण पहली बार विधायक बनी आतिशी को वित्त, राजस्व, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित 12 महत्वपूर्णविभाग आवंटित किए हैं। जेल जाने के बाद बर्खास्त होने पर मनीष सिसोदिया की जगह आतिशी को महत्वपूर्ण मंत्रालयों का बोझ डाला गया है जबकि अरविन्द केजरीवाल ने अपने पास कोई मंत्रालय नहीं रखा है।