बिहार के नवादा में हादसा, नदी में डूबने से दो किशोरों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम

0
79

बिहार के नवादा में हादसा, नदी में डूबने से दो किशोरों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम

नारदीगंज थाना क्षेत्र के मसौढा गांव की घटना है. पुत्र के लिए मां ने जितिया पर्व बड़ी तप से रखी थी. उसकी मौत हो गई. अबतक डूबने से 10 लोगों की मौत हुई है.

बिहार के नवादा में शनिवार (7 अक्टूबर) को नदी में नहाने के दौरान दो किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. पूरा मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र के मसौढा गांव का है, जहां मृतक की पहचान मोहम्मद जावेद हुसैन के पुत्र 17 वर्षीय मिस्टर आलम और सरोज प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में हुई है. दोनों किशोरों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. अबतक 9 दिनों में पानी में डूबने से 10 लोगों की मौत हुई है.

मृतक धर्मवीर कुमार के परिजन दिनेश प्रसाद ने बताया कि दोनों किशोर दोस्त थे. दोनों नहाने के लिए नदी में गए थे. इस दौरान डूबने से मौत हो गई है. बारिश के बाद नदी में काफी जलस्तर बढ़ गया है. गांव के लोग सतर्क नहीं हुए जिसके कारण इस तरह की घटना घटी है.

पुत्र के लिए मां ने की थी जितिया पर्व  

मृतक धर्मवीर कुमार के फूफा दिनेश प्रसाद ने बताया कि नहाने के दौरान इकलौता पुत्र की मौत हुई है. मृतक अपने दोस्त के साथ स्नान करने के लिए नदी में गए थे. मृतक धर्मवीर के पिता सूरत में रहकर प्राइवेट काम करते हैं. पिता को जानकारी दे दी गई है. 6 महीने पहले पिता काम करने के लिए सूरत गए हैं. मां ने पुत्र धर्मवीर कुमार के लिए जितिया व्रत की थी, उसी पुत्र की मौत हो गई है.

इकलौता पुत्र की मौत पर परिवार में पसरा मातम

मृतक मिस्टर आलम के चचेरे भाई मोहम्मद आरिफ आलम ने बताया कि घर का इकलौता पुत्र मिस्टर आलम की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. गांव के ही दोस्त के साथ नदी में स्नान करने गए थे. इस दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक मिस्टर आलम के पिता प्राइवेट काम करते हैं. एक बेटा और एक बेटी है जिसमें एक बेटा की मौत हो गई. मृतक आलम की मां मेहरून निशा की रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने कहा- बच्चों को तैरने नहीं आता था

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि नहाने के दौरान दोनों नदी में डूब गए जिसके कारण मौत हुई है. पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है. नदी में काफी पानी था और नहाने के दौरान दोनों की मौत हो गई. दोनों बच्चों को तैरने नहीं आता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here