राजस्थान के कोटा में हुआ हादसा, चम्बल नदी में गिरी कार, दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत

0
130
राजस्थान के कोटा में हुआ हादसा, चम्बल नदी में गिरी कार, दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत
राजस्थान के कोटा में हुआ हादसा, चम्बल नदी में गिरी कार, दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत

राजस्थान के कोटा में हुआ हादसा, चम्बल नदी में गिरी कार, दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत

राजस्थान के कोटा में दूल्हे सहित नौ लोगों को लेकर जा रही कार चम्बल नदी में गिर गई। इस हादसे में सभी की मौत हो गई। घटना कोटा के नयापुरा के पास छोटी पुलिया पर हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और नगर निगम के गोताखारों की टीम ने करीब दो घण्टे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। नदी में डूबे सभी लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार चालक कार तेज गति से चला रहा था।

शादी वाले घर में मातम पसर गया

पुलिया के पास पहुंचकर कार अनियंत्रित होकर चम्बल नदी में गिर गई। पुलिया के पास से निकल रहे एक राहगीर ने कार को नदी में गिरते हुए देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी थी। राहगीर ने बताया कि कार की गति काफी तेज थी। बारात राजस्थान के बरवाड़ा से उज्जैन के भैरूनाला क्षेत्र में हरिजन बस्ती आ रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुभाष कलोसिया निवासी हरिजन बस्ती के यहां तीन बेटियों की शादी थी। एक बारात ताल, रतलाम, दूसरी बारात शामगढ़, मंदसौर और तीसरी बारात बरवाड़ा राजस्थान से आ रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here