Delhi Elections: दिल्ली चुनाव के लिए आप का घोषणा पत्र जारी, 15 गारंटियों का ऐलान
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र में 15 गारंटियों का ऐलान किया। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके गारंटी शब्द को बीजेपी ने कॉपी किया है। केजरीवाल ने कहा कि जहां बीजेपी वादों को जुमला बनाती है, वहीं आप उन्हें पूरा करने पर विश्वास करती है।
आम आदमी पार्टी की प्रमुख गारंटियां:
- हर व्यक्ति को रोजगार की गारंटी
- महिलाओं को हर महीने ₹2100 की गारंटी
- फर्जी पानी के बिल माफ करने की गारंटी
- बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की गारंटी
- पुजारियों को हर महीने ₹18,000 की गारंटी
- गरीबों को नए राशन कार्ड की सुविधा
- छात्रों को मेट्रो में 50% छूट
- ऑटो-टैक्सी चालकों की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद
घोषणा पत्र में किए गए ये वादे प्रचार के दौरान पहले ही किए जा चुके थे, अब इनकी आधिकारिक घोषणा की गई है। आम आदमी पार्टी की योजनाएं वेलफेयर स्कीम्स पर केंद्रित हैं। माना जा रहा है कि महिला वोटरों पर इसका खासा असर हो सकता है।
महिला वोटरों के साथ-साथ पार्टी पिछड़े समाज और पुजारियों को भी साधने का प्रयास कर रही है। अरविंद केजरीवाल ने मिडिल क्लास को लेकर भी कई बयान दिए हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि उनके लिए भी कोई नई घोषणा हो सकती है।