चुनाव के बाद गायब हो जायेगी आम आदमी पार्टी की घोषणाएं : मुकेश बंसल
* चल रहे कार्यकाल में क्यों नहीं पूरी की योजनाएं
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने पिछले कुछ दिनों में कई बड़े ऐलान किए हैं। इनमें महिलाओं के लिए 2100 रुपये महीना, संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का फ्री इलाज, बुजुर्गों के लिए पेंशन स्कीम, 24 घंटे दिल्लीवासियों को साफ पानी और पुजारियों और ग्रंथियों के लिए सैलरी का ऐलान है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गई आम आदमी पार्टी के द्वारा इन बड़ी घोषणाओं पर बात करते हुए कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद मुकेश बंसल ने कहा कि यह सिर्फ चुनावीघोषणाएं हैं जो सिर्फ इसी उद्देश्य से की गई है कि इन झूठी घोषणाओं से आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को मूर्ख बना सके और दिल्ली की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में वोट हासिल कर सके और चुनाव के बाद यही सभी घोषणाएं गायब हो जाएंगी और आम आदमी पार्टी फिर से अपने झूठ और भ्रष्टाचार के खेल में लग जाएगी।
मुकेश बंसल ने कहा कि आम आदमी पार्टी यह सभी घोषणाएं इसलिए कर रही है ताकि इन घोषणाओं के सहारे आम आदमी पार्टी फिर से दिल्ली की सत्ता पर बैठ सके। मुकेश बंसल ने आगे कहा कि मैं आम आदमी पार्टी से यह सवाल करता हूं कि क्या पिछले 10 वर्षों में महिलाओं को 2100 रुपए महीना नहीं मिल सकते थे? क्या पिछले 10 वर्षों में संजीवनी योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज नहीं हो सकता था? क्या पिछले 10
वर्षों में पुजारी और ग्रंथियों के लिए सैलरी का ऐलान नहीं हो सकता था?
मुकेश बंसल ने कहा कि यह सभी घोषणाएं सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी का चुनावी स्टंट है और कुछ नहीं। मुकेश बंसल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 वर्षों में तो कोई काम किया नहीं जिनके ऊपर आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता से वोट मांग सके तो इसलिए आम आदमी पार्टी जनता से वोट मांगने के लिए झूठी घोषणाओं का सहारा ले रही हैं। मुकेश बंसल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी ने अपने कुकर्मों और कुशासन से दिल्ली को विनाश की तरफ धकेला है। मुकेश बंसल ने कहा कि जिस अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने एक ईमानदार आदमी समझकर दिल्ली की सत्ता पर बैठाया था वो अरविंद केजरीवाल तो सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी, घोटालेबाज और धोखेबाज निकला।
मुकेश बंसल ने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता पीड़ित रही, दिल्ली की जनता समस्याओं से जूझती रही, दिल्ली की जनता गंदे पानी की समस्या से परेशान रही, दिल्ली की जनता बढ़ते प्रदूषण से परेशान रही, दिल्ली की जनता सड़कों की जर्जर अवस्था से दुखी रही लेकिन पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता के इस दर्द को आम आदमी पार्टी के किसी नेता ने नहीं सुना, पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के नेताओं को ढूंढती रही अपनी समस्याओं को बताने के लिए लेकिन आम आदमी पार्टी के किसी नेता ने जनता के दर्द को समझने का प्रयास नहीं किया इसलिए दिल्ली की जनता ने अब पूरा मन बना लिया है कि जिस आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को इतना परेशान किया है अब उस आम आदमी पार्टी को उसके द्वारा किए गए कुकर्मों और कुशासन का परिणाम भुगतना ही पड़ेगा और अबकी बार दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता से हटाकर ही रहेगी।