छल कपट की राजनीति करने में माहिर है आम आदमी पार्टी : नीलम चौधरी

0
55
नीलम चौधरी
छल कपट की राजनीति करने में माहिर है आम आदमी पार्टी : नीलम चौधरी

छल कपट की राजनीति करने में माहिर है आम आदमी पार्टी : नीलम चौधरी

* दिल्ली की जनता समझ रही है इनकी चाल को

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आन्दोलन की आड़ में बनी पार्टी अपनी स्थापना से ही छल कपट की राजनीती में शामिल रही है | आना हजारे से ले पार्टी के कई बड़े नेताओं से किनारा करने वाली यह पार्टी अपनी बनाई नीतियों से ही पल्ला झाड़ लेती है | यह कहना है बाबरपुर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष नीलम चौधरी का | नीलम चुअध्री कहती है इनकी हर घोषणा में छल कपट की बू आती है | दिल्ली की जनता को भी इस पार्टी नें अपनी लोक लुभावनी घोषणाओं से छला ही है | पूरे देश नें देखा भ्रस्टाचार के आरोपों में इनके आधे से ज्यादा मंत्री और स्वयं मुख्यमंत्री जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे | बावजूद इसके इन्हें शर्म नहीं आती खुद की तुलना शहीद भगत सिंह से करते है | जबकि असलियत यह है कि देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी बन चुकी है यह पार्टी |

नीलम चौधरी कहती हिन् जब सुप्रीम कोर्ट नें ही मुख्यमंत्री की तमाम शक्तियों पर यहाँ तक कि उनके दफ्तर जाने तक रोक लगा दी और किसी भी फाईल पर हस्ताक्षर करने तक पाबंदी लगा दी थी ऐसे में अरविन्द केजरीवाल के पास ईस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचता था | लेकिन अपने इस्स्तीफे को भी उन्होंने इवेंट बनाकर पेश किया | किसी दुस्सरे को मुख्यमंत्री बनाया तो उसे भी इवेंट बनाया | और अब जबकि अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं रहने वाले तो उनको मिलने वाली तमाम सुविधाएँ खुद ही समाप्त हो जायेगें लेकिन उसे भी आम आदमी पार्टी इवेंट बनाकर सहानुभूति बटोरना चाहती है | लेकिन दिल्ली की जनता बेहद समझदार है और इनकी हरकतों को अच्छे से समझ रही हैं |

नीलम चौधरी कहती हैं कि अरविन्द केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के नेता हर झूठ और नियमित बात को बार-बार दोहराकर जनता से सहानूभूति लेने की शैली पर काम करते है। अब जब अरविन्द केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है तो सरकारी प्रक्रिया अनुसार शीशमहल और पूरी सुरक्षा भी
छोड़ना पड़ेगा, इसमें संजय सिंह द्वारा प्रेस वार्ता करके घोषणा करना कि केजरीवाल घर और सुरक्षा छोड़ेगे और आम आदमी की तरह रहेंगे, यह पूरी तरह से गुमराह करने वाली बयानबाजी है, क्योंकि पूरे 10 साल अरविन्द केजरीवाल ने सरकारी घर और लाव लश्कर वाली सुरक्षा में वीआईपी बनकर रहे है। उन्होंने कहा कि और अब जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा मिली शर्तां पर जमानत के बाद शक्तियां खत्म होते मुख्यमंत्री पद से नाटकीय रुप में इस्तीफा देकर दिल्लीवासियों से सहानुभूति लूटने का असफल प्रयास किया।

नीलम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद अरविन्द केजरीवाल को औपचाकिताओं को पूरा करना होगा, इसको भी आम आदमी पार्टी इवेंट बनाकर आगामी विधानसभा चुनावों में राजनीति लाभ उठाने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री पद छोड़ने का फैसला उनका निजी था, तो शीश महल छोड़कर कहां रहेंगे यह भी उनका निजी मामला है, इसमें आम आदमी पार्टी के सभी नेता अपने विचार रखकर क्या केजरीवाल के प्रति सहानूभूति दिखाना चाहते है, या जनता के बीच केजरीवाल की छवि सुधारना चाहते है, कि वो आम आदमी बनकर जनता के बीच रहेंगे।

नीलम चौधरी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद छोड़ने, शीशमहल छोड़ने, सुरक्षा छोड़ने का यह मतलब नही है कि 10 वर्षों में उनके नेतृत्व में किए गए भ्रष्टाचार और सरकारी विभागों के घोटालों से उनकी जिम्मेदारी छूट जाऐगी। शराब घोटाले की जांच चल रही है और जमानत मिलने वाली शर्तें आजभी लागू हैं, यदि उनके खिलाफ सबूत पेश हुए तो कोर्ट उन्हें फिर से हिरासत में लेने के आदेश कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here