जल संकट की समस्या से पल्ला नहीं झाड़ सकती आम आदमी पार्टी सरकार : दीपक गाबा

0
13
जल संकट की समस्या से पल्ला नहीं झाड़ सकती आम आदमी पार्टी सरकार : दीपक गाबा
जल संकट की समस्या से पल्ला नहीं झाड़ सकती आम आदमी पार्टी सरकार : दीपक गाबा

जल संकट की समस्या से पल्ला नहीं झाड़ सकती आम आदमी पार्टी सरकार : दीपक गाबा

नई दिल्ली  ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : आम  आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार एक नाकाम विफल और सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी सरकार साबित हुई है जी हां ऐसा कहना है भाजपा शाहदरा जिला के महामंत्री दीपक गाबा का।  दिल्ली में लगातार बढ़ रही पानी की किल्लत की समस्या पर बात करते हुए दीपक गाबा ने कहा की मुझे समझ नहीं आता की क्या सोच कर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में चुनाव लड़ा था और किस उद्देश्य से आम आदमी पार्टी का गठन हुआ है? क्या आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ा था की जीत गए तो जनहित नीतियों के नाम पर दिल्ली की जनता के साथ करोड़ों रुपयों का घोटाला करेंगे या आम आदमी पार्टी का गठन सिर्फ इसलिए हुआ था की जब आम आदमी पार्टी किसी समस्या का हल निकालने में असमर्थ हो तो उसका ठीकरा भाजपा के सिर फोड़ दो।

दीपक गाबा ने आगे कहा की सच में मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बड़ा चालाक  इंसान और आम आदमी पार्टी से बड़ी बेशर्म पार्टी नहीं देखी मतलब दिल्ली की जिस जनता ने आपको अपना बहुमूल्य वोट दे कर दिल्ली की सत्ता पर बिठाया, अरविंद केजरीवाल को और आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता की सेवा करने का मौका दिया आप उन्हीं से झूठ बोल रहे हो, आप उस देवतुल्य जनता के प्रति भी ईमानदार नहीं हो, सच्चे नहीं हो तो फिर मैं तो
यही कहूंगा की आप इंसान ही नहीं हो क्योंकि इतना निर्लज्ज तो एक इंसान कभी नहीं हो सकता।

दीपक गाबा ने आगे कहा की आज दिल्ली की जनता पानी की किल्लत की समस्या से जूझ रही है, परेशान हो रही है और वो भी इस भीषण गर्मी में लेकिन दुर्भाग्य यह है की दिल्ली की जनता की सुनने वाला, दिल्ली की जनता के दर्द को समझने वाला कोई नहीं है। दीपक गाबा ने आगे कहा की मुझे बहुत दुख होता है जब मैं यह देखता हूं की जो पानी सभी की आवश्यकता है, जरूरत है उसी पानी के लिए लोग पानी के टैंकरों के आगे लंबी लंबी लाइनों में नंगे पांव इस भीषण गर्मी, तपती धूप में खड़े है। दीपक गाबा ने आगे कहा की पानी की किल्लत की समस्या की वजह से जनता त्रस्त है लेकिन अफसोस आम आदमी पार्टी तब भी मस्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here