बीजेपी का दावा- ‘आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं ने तोड़े भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड’
दिल्ली बीजेपी ने सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अपने घमंडिया फाइल्स अभियान के तहत गुरुवार को 10वां एपिसोड जारी किया.
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अपने घमंडिया फाइल्स अभियान के तहत गुरुवार को 10वां एपिसोड जारी कर दिया. इस एपिसोड के तहत बीजेपी ने दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाया है. करीब छह मिनट के इस वीडियो के जरिए बीजेपी ने यह दिखाने की कोशिश की है कि आम आदमी पार्टी खुद को कट्टर ईमानदार बताकर सत्ता में आई थी और अब वही सबसे ज्यादा कट्टर बेईमान पार्टी है.
घमंडिया फाइल्स का 10वां एपिसोड जारी
बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 26 अक्टूबर 2023 को 5 मिनट 48 सेकंड का वीडियो जारी कर कहा कि, “खुद को आम आदमी, कट्टर ईमानदार और जनता का सेवक कहकर सत्ता में आई. अब उसी आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीजेपी सोशल मीडिया ने घमंडिया फाइल्स के 10वें एपिसोड में यह साबित करने की कोशिश की है कि देखिए कैसे ‘कट्टर ईमानदार’ निकले ‘कट्टर बेईमान’.
खुद को ठगा महसूस कर रही है दिल्ली की जनता
डियो में बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा बनवाए गए अपने बंगले पर खर्च किए गए भारी-भरकम राशि का जिक्र किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा अपने पहले दिए गए बयानों के उलट सुख सुविधा, सरकारी सुविधा और सुरक्षा लेने, शराब घोटालों सहित दिल्ली सरकार में हुए अन्य कई घोटालों का जिक्र किया और अरविंद केजरीवाल के रवैये पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है और उन्हें भी उसी तरह से अर्श से फर्श पर पहुंचाएगी जैसे घंमड़िया गठबंधन के बाकी दलों को पहुंचाया है.
आपको बता दें कि बीजेपी विपक्षी दलों के ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों पर प्रहार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘घमंडिया फाइल्स’ की एक सीरीज चला रही है. गुरुवार को इस सीरिज के तहत ही बीजेपी ने आप पर हमला बोला है.