UP Crime : श्रावस्ती में पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव बरामद, अंदर से बंद कमरे में मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के मनिहारपुरवा गांव में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। पांच सदस्यों वाले परिवार के पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव उनके घर के बेडरूम में पाए गए। पत्नी और बच्चों की लाशें बेड पर पड़ी थीं, जबकि पति रोज अली की लाश चारपाई पर मिली, जिसमें उसकी जुबान बाहर निकली हुई थी। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
स्थानीय परिजनों ने बताया कि सुबह तक पांचों सदस्य उठे नहीं, तब परिवार के अन्य सदस्यों ने दरवाजा खटखटाया। कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर खिड़की से झांककर देखा तो पूरे परिवार की लाशें बेड और चारपाई पर पड़ी थीं। इसके बाद परिवार ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर उन्हें देखा।
जानकारी के अनुसार, रोज अली और उनकी पत्नी शहनाज मुंबई में रहते थे। दोनों के साथ उनकी दो बेटियां गुलनाज (11), तबस्सुम (10) और डेढ़ वर्षीय बेटा मोइन भी थे। परिवार पांच दिन पहले ही गांव लौट आया था। परिजनों ने बताया कि मुंबई से लौटने के बाद शहनाज हर सुबह अपनी सौतेली मां के घर आती और थोड़ी देर बैठती थी।
घटना की जानकारी मिलते ही इकौना थाना पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। कमरे की स्थिति सामान्य दिखाई दी है। मृतकों के घर के बाहर सीढ़ी सीधे छत पर जाती है और कमरे में ज्यादा सामान नहीं था। कमरे में कुछ कपड़े बिखरे हुए थे।
स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या।
इस घटना ने श्रावस्ती में सुरक्षा और गांव के लोगों में चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द पकड़ने और पूरे मामले की गहन जांच की जाएगी।



