Delhi MCD bypolls: AAP ने घोषित किए एमसीडी उपचुनाव के उम्मीदवार, 12 वार्डों में 30 नवंबर को मतदान
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। राजधानी के 12 वार्डों में 30 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें पार्टी ने अपने मजबूत उम्मीदवारों को उतारा है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने यह सूची जारी करते हुए कहा कि ये सभी उम्मीदवार जनता की आकांक्षाओं और पार्टी की पारदर्शी राजनीति का प्रतीक हैं। पार्टी का लक्ष्य है कि एमसीडी को साफ-सुथरा, भ्रष्टाचार-मुक्त और बेहतर प्रशासन देने की दिशा में मजबूत बनाया जाए।
आम आदमी पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उनमें दक्षिणपुरी से राम स्वरूप कनौजिया, संगम विहार ए से अनुज शर्मा, ग्रेटर कैलाश से ईष्णा गुप्ता, विनोद नगर से गीता रावत, और शालीमार बाग से बबीता अहलावत शामिल हैं। इसके अलावा अशोक विहार से सीमा विकास गोयल, चांदनी चौक से हर्ष शर्मा, चांदनी महल से मुद्धासिर उस्मान कुरैशी, द्वारका बी से राजबाला सेहरावत, मुंडका से अनिल लाकरा, नारायणा से राजन अरोड़ा और दिचां कलां से केशव चौहान चुनाव मैदान में हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी के ये उम्मीदवार एमसीडी में जनता के हित में काम करेंगे और दिल्ली को स्वच्छ, सुशासित और आधुनिक शहर बनाने में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब विकास और पारदर्शिता चाहती है, और आम आदमी पार्टी इस दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे 30 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन के लिए पार्टी को समर्थन दें।
राजधानी में होने वाले इन उपचुनावों के नतीजे न केवल एमसीडी की राजनीति बल्कि दिल्ली के स्थानीय प्रशासनिक परिदृश्य को भी प्रभावित करेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह उपचुनाव आने वाले नगर निगम चुनावों की दिशा तय कर सकता है।



