Delhi Murder Case: दिल्ली मर्डर: जल बोर्ड अफसर की चाकुओं से हत्या, बाथरूम में मिली लाश, बेटी NSG में मेजर
रोहिणी में सनसनीखेज वारदात
दिल्ली के रोहिणी इलाके से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी सुरेश कुमार राठी का शव उनके ही घर के बाथरूम में खून से लथपथ हालत में मिला। पुलिस जांच में सामने आया है कि उनकी चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या की गई थी। हत्या इतनी सटीक और योजनाबद्ध तरीके से की गई कि घर में मौजूद किसी को भनक तक नहीं लगी।
बाथरूम से मिला खून से लथपथ शव
घटना 3 नवंबर की दोपहर की बताई जा रही है। मृतक के बेटे अंकुर राठी ने करीब 3:30 बजे बेगमपुर पुलिस थाने में कॉल कर अपने पिता की हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर की तलाशी ली, तो पहली मंजिल के बाथरूम में शव पड़ा हुआ मिला। चारों तरफ खून फैला था और शरीर पर चाकुओं के गहरे निशान थे।
फ्रेंडली एंट्री से बढ़ी जांच की दिशा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घर के अंदर फ्रेंडली एंट्री के संकेत मिले हैं, यानी हत्यारा घर में बिना किसी तोड़फोड़ या जबरन प्रवेश के अंदर आया था। इस पहलू ने जांच को और जटिल बना दिया है, क्योंकि सवाल उठ रहा है — अगर हत्यारा जान-पहचान का था, तो किस वजह से इतनी बेरहमी से हत्या की गई?
मृतक के परिवार की पृष्ठभूमि
सुरेश कुमार राठी के परिवार में उनके बेटे अंकुर राठी और बेटी शामिल हैं। बेटी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में मेजर के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार राठी उस फ्लैट में अक्सर नहीं रहते थे, बल्कि समय-समय पर ही वहां आते थे। हत्या के दिन भी वह कुछ देर के लिए ही पहुंचे थे।
पुलिस जांच और फॉरेंसिक टीम की पड़ताल
सूचना मिलते ही क्राइम टीम और एफएसएल (FSL) टीम मौके पर पहुंची और बाथरूम सहित पूरे फ्लैट की फॉरेंसिक जांच की गई। पुलिस को शक है कि हत्या करने वाला व्यक्ति हत्या के बाद बेहद शांतिपूर्वक वहां से निकल गया, जिससे यह मामला और रहस्यमय हो गया है।
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
पुलिस अब परिवार के सदस्यों, दोस्तों और जान-पहचान वालों से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। यह भी जांच की जा रही है कि क्या सुरेश राठी का किसी से व्यक्तिगत या आर्थिक विवाद चल रहा था।
राजधानी दिल्ली में इस तरह के हत्याकांड लगातार बढ़ रहे हैं। सुरक्षित कॉलोनी में ऐसी वारदात होने से स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा की भावना गहराई है। पुलिस इस मामले को हाई-प्रोफाइल मर्डर केस मानकर गंभीरता से जांच में जुटी है।



