INDW vs SAW Final: महिला विश्व कप 2025 फाइनल, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 299 रनों का लक्ष्य, शेफाली वर्मा की तूफानी 87 रन की पारी
नवी मुंबई। महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक जंग जारी है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 299 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी की शुरुआत संभलकर की, लेकिन जल्द ही भारत को पहली सफलता मिल गई जब ताजमिन ब्रिट्स 23 के व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट हो गईं।
शेफाली वर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने बढ़ाया मनोबल
भारत की शुरुआत दमदार रही। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया। स्मृति मंधाना ने 58 गेंदों में 45 रन की पारी खेली जबकि शेफाली वर्मा ने मात्र 78 गेंदों में 87 रन ठोके। शेफाली ने अपनी शानदार पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। वह शतक से मात्र 13 रन दूर रह गईं, लेकिन फिर भी उनकी पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
मध्यक्रम ने संभाली जिम्मेदारी
ओपनर्स के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (20 रन), जेमिमा रोड्रिग्स (24 रन) और ऋचा घोष (34 रन) ने पारी को स्थिरता दी। दीप्ति शर्मा ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 58 रन की जिम्मेदार पारी खेली। अमनजोत कौर ने 14 गेंदों में 12 रन का योगदान दिया। पूरी टीम ने मिलकर स्कोरबोर्ड को 298 तक पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने दी कड़ी टक्कर
दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। नोनकुलुलेको मलाबा, नाडिन डि क्लर्क और चोले ट्रॉयोन ने एक-एक विकेट झटके। भारतीय बल्लेबाजों ने हालांकि उनकी गेंदबाजी का डटकर सामना किया।
भारत की मजबूत शुरुआत, फील्डिंग में भी कमाल
299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन भारतीय फील्डिंग ने जल्द ही मैच में पकड़ बना ली। ताजमिन ब्रिट्स रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं, जिससे भारत को पहली बड़ी सफलता मिली। लौरा वोल्वार्ड्ट और बॉश क्रीज पर टिके हुए हैं और अब पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर है।
फाइनल मुकाबला बना रोमांच का केंद्र
नवी मुंबई के स्टेडियम में हजारों दर्शक भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया इतिहास रचने से बस कुछ कदम दूर है। अगर भारत यह मैच जीत जाता है, तो यह महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय होगा।



