प्रदूषण से भी जलभराव की तरह निपटने में नाकाम रही है ट्रिपल इंजन की सरकार : परमानन्द शर्मा

0
16
परमानन्द शर्मा
प्रदूषण से भी जलभराव की तरह निपटने में नाकाम रही है ट्रिपल इंजन की सरकार : परमानन्द शर्मा

प्रदूषण से भी जलभराव की तरह निपटने में नाकाम रही है ट्रिपल इंजन की सरकार : परमानन्द शर्मा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : जिस तरह से ट्रिपल इंजन की सरकार बार-बार घोषणा के बाद मानसून के दौरान राजधानी में जलभराव रोकने में नाकाम रही थी ठीक उसी तरह दिवाली के बाद प्रदूषण से निपटने में भी नाकाम साबित रही है | यह कहना है राम नगर वार्ड से कांग्रेस के पूर्व निगम प्रत्याशी परमानंद शर्मा का |

परमानन्द शर्मा कहते हैं रेखा गुप्ता सरकार सस्ता प्रचार पाने के लिए दिल्ली की जनता से अनाप शनाप वादे करती रहती है लेकिन जमीनी स्तर कोई काम नहीं करती और यही वजह है विफलता पर इस सरकार की किरकरी होती है मानसून के दौरान हर बरसात के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सिंचाई एवं बाढ़ नियन्त्रण मंत्री प्रवेश वर्मा कहते रहे अगली बरसात के बाद दिल्ली में जलभराव नहीं होगा लेकिन हर बरसात के बाद पहले से भी ज्यादा जलभराव दिल्ली की जनता नें झेला | परमानन्द शर्मा कहते हैं इसी तरह प्रदूष्ण को ले हुआ |

सरकार नें दावे किये थे प्रदूष्ण से निपटने के पर्याप्त इंजम किये गए है लेकिन ना तो कोई इंतजाम हुए और ना ही माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर सख्ती से पालन किया गया | परमानन्द शर्मा कहते हैं दिवाली बीतने के कई दिन बाद भी प्रदूष्ण का इतना बुरा हाल है लोग बीमार पड़ रहे हैं ,दिल्ली में सांस लेना भी दूभर हो गया है | परमानन्द शर्मा कहते हैं आम आदमी पार्टी हो या भाजपा की सरकार दिल्ली के प्रदूषण का गंभीरतापूर्वक किसी ने भी काम नही किया। वायु प्रदूषण हो या जल प्रदूषण दिल्ली की जनता इन्हें झेलने को मजबूर है।

पिछले 11 वर्षों में यमुना सफाई के नाम पर करोड़ो रुपये खर्च करने के बावजूद यमुना में नालों का पानी गिरने से बढ़ते जल प्रदूषण पर स्थाई रोक नही लगा सकी है। चार प्रमुख नालों में बीओडी का स्तर 100 से अधिक पहुॅच गया है। कुल 37 सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में से 26 एसटीपी मानक तौर पर काम ही नही कर रहे है सिर्फ 11 ही मानकों के अनुसार काम कर रहे है और 12 प्रस्तावित डिसेंट्रलाइज्ड एसटीपी का निर्माण जो 2.0 योजना जिसका 5 वर्ष से चल रहा है इस वर्ष अंत खत्म होना था, उसका काम भी धीमी गति से चल चल रहा है। वजीराबाद से ओखला बैराज तक की यमुना में 171 एमजीडी सीवर सीधा यमुना में गिरता है। परमानन्द शर्मा कहते हैं दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार कभी कृत्रिम बरसात की बात करती है तो कभी स्मोग टावर लगवानी की बात करती है लेकिन असलियत यह है की यह सरकार मौजूदा संसाधनों का इस्तेमाल भी सही समय पर नहीं कर पा रही ,और जनता के पैसे का मिसयूज कर रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here