India vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में भारत को सात विकेट से हराया, कोहली-रोहित की वापसी फीकी रही

0
16
Australia Beat India, Mitchell Marsh 46 Runs, KL Rahul 38 Runs

India vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में भारत को सात विकेट से हराया, कोहली-रोहित की वापसी फीकी रही

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद अपना पहला वनडे मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर वापसी करते नजर आए। हालांकि, यह वापसी उनके लिए ज्यादा यादगार नहीं रही।

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर (रविवार) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे ओवर में 13 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा को जोश हेजलवुड ने आउट किया। रोहित ने 14 गेंदों पर 8 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर कूपर कोनोली के हाथों कैच आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल भी महज 10 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर आउट हो गए।

बारिश के कारण खेल में देरी हुई, लेकिन फिर जब खेल शुरू हुआ, तो जोश हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर (11) को आउट किया। इसके बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल ने भारतीय इनिंग्स को संभाला। केएल राहुल ने 31 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे, वहीं अक्षर पटेल ने 38 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। नीतीश ने भी 19 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने निर्धारित 26 ओवरों में 9 विकेट पर 136 रन बनाए।

टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका अर्शदीप सिंह ने दिया, उन्होंने ट्रेविस हेड को हर्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया, जो केवल 8 रन पर आउट हुए। इसके बाद मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। मार्श ने 52 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जोश फिलिप और मैथ्यू रेनशॉ ने भी मार्श का अच्छा साथ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से जीत दर्ज की।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने बतौर वनडे कप्तान अपनी शुरुआत की, वहीं पैट कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे इतिहास में भारत के खिलाफ 152 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने 84 जीत दर्ज की हैं जबकि भारत ने 58 मैच जीते हैं।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में यह भारतीय टीम का पहला वनडे था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले तीन वनडे यहां खेले थे और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में भारतीय टीम की हार ने दिखा दिया कि अभी भी घरेलू परिस्थितियों में और सुधार की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here