बरसात लगातार खोल रही है ट्रिपल इंजन सरकार के दावों की पोल : भीष्म शर्मा
* दिल्ली दिखी एक बार फिर से जल भंवर में
– हर्ष भारद्वाज –
नई दिल्ली ,रक्षा बंधन के दिन भारी बरसात में जहां दिल्ली का हर इलाका डूबता दिखा था वहीं आज़ादी पर्व से एक दिन पहले एक बार फिर से दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में जलभराव नें ट्रिपल इंजन सरकार के दावों की पोल खोलते हुए आईना दिखाया | यह कहना है पूर्व विधायक भीष्म शर्मा का | भीष्म शर्मा कहते हैं राजधानी में बुधवार देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से गुरुवार को जनजीवन अस्त व्यस्त रहा | जलभराव की वजह से रिंग रोड पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम लगा | वहीं कालकाजी में हंसराज सेठी मार्ग पर पेड़ गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई | हादसे में एक कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई | और दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जलभराव लोगो की मुसीबत बना | जलभराव के चलते सडकों पर भयंकर जाम लगा रहा |
वाहन रेंग-रेंग कर चलते दिखे ,यमुनापार में भी सभी प्रमुख मार्गों के साथ-साथ भीतरी सडकों पर भी लोगो को जलभराव से जूझते देखा गया | भीष्म शर्मा कहते हैं मानसून से पहले और मानसून के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सिंचाई एवं बाढ़ नियन्त्रण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा अनेक बार वादे किये थे कि अबकी बार बरसात में जलभराव नहीं होगा लेकिन हर बरसात नें उनके दावों की पोल खोली और राजधानी दिल्ली जलमग्न होती दिखी | भीष्म शर्मा कहते हैं अपने एक दशक के शासन में जहां आम आदमी पार्टी की सरकार नें नालों की सफाई के नाम पर भारी भ्रस्टाचार किया वहीं अब भाजपा सरकार भी इससे पीछे नहीं दिख रही |
ट्रिपल इंजन की सरकार नें छोटे तथा बड़े नालों की सफाई के नाम पर लापरवाही बरती या योँ कहिये केवल बयानबाजी और हवाबाजी की जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है | भीष्म शर्मा कहते हैं आखिर पीडब्लूडी, डीडीए, बाढ़ एवं सिंचाई विभाग और दिल्ली नगर निगम द्वारा गाद निकालने के नाम पर करोड़ों रुपये दस्तावेजों में खर्च करने का खेल भाजपा सरकार में भी रुक नही रहा है। यही कारण है पिछले 10-12 वर्षों से मानसून के दौरान जल भराव और बारिश के कारण अन्य कारणों से मरने वाले लोगो की तादाद भी बढ़ी है |
दिल्ली में कई स्थानों पर जलभराव से लोगों को जमकर परेशानी हुई. रिंग रोड पर राजा गार्डन से धौला कुआं की तरफ जाने वाले रास्ते पर भारी जाम लगा. राजा गार्डन धौला कुआं, मायापुरी और नारायण फ्लाईओवर के पास होने वाला वॉटर लॉगिंग के कारण पंजाबी बाग से धौला कुआं की तरफ जाने वाली गाड़ियां रेंग रेंगकर चलीं | लक्ष्मीनगर में वर्षों पुराना पीपल का पेड़ उखड़कर चार मंजिला इमारत पर गिर गया. इससे घर का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. मौसम विभाग ने राजधानी में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में दिल्ली वालों को बारिश और उससे होने वाले जलभराव से निजात मिलने की संभावना कम है |



