Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ी पर नहीं हुआ हमला? एक्सीडेंटल फायरिंग से हड़कंप

0
10
Jammu-Kashmir
Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ी पर नहीं हुआ हमला? एक्सीडेंटल फायरिंग से हड़कंप

Jammu-Kashmir Firing: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला नहीं हुआ था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह एक्सीडेंटल फायरिंग थी. सेना के वाहन के मूवमेंट के दौरान यह घटना हुई. हालांकि इस पर अबतक सेना के किसी अधिकारी का बयान नहीं आया है.

इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि रौजारी के सुंदरबनी सेक्टर में करीब 12.45 बजे सेना की एक गाड़ी पर 4 से 5 राउंड फायरिंग हुई. आंतकी इस घटना को अंजाम देकर तुरंत मौके से फरार हो गए. इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है.

इलाके में सुबह से ही चल रहा था सर्च ऑपरेशन 

बताया गया था कि जहां पर ये हमला हुआ, वो सुंदरबनी इलाका एलओसी से सटा हुआ है. यहां सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, उसी दौरान सेना का गाड़ी पर हमला हुआ. हालांकि इस पर सेना ने अबतक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है. ये इलाका पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है, इसलिए पुलिस को फिलहाल वहां नहीं जाने दिया गया. सेना ही वहां सर्च ऑपरेशन चला रही है. पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. ये भी सामने आया है कि फायरिंग एक ही तरफ से हुई है, हमलावर फायरिंग के तुरंत बाद भाग गए और आस-पास के इलाकों में जाकर छिप गए. सेना के जवानों को जवाबी फायरिंग का मौका भी नहीं मिला.

बीती 7 फरवरी को मारे गए थे 7 घुसपैठिए

भारतीय सेना ने 7 फरवरी को पाकिस्तान के 7 घुसपैठियों को मार गिराया था, वो जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इनमें से 2-3 पाकिस्तानी सेना के जवान थे, जबकि कुछ अल बद्र संगठन से जुड़े हो सकते हैं. यह संगठन पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों में से एक है, जो भारतीय क्षेत्र में हिंसा फैलाने की कोशिश करता रहता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here