मोहम्मद शमी बन गए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर रचा इतिहास

0
5
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी बन गए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर रचा इतिहास

Mohammed Shami Most Wickets in ICC Tournaments: मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में 5 विकेट लेकर इतिहास रच डाला है. वो ICC टूर्नामेंट्स (चैंपियंस ट्रॉफी और ODI वर्ल्ड कप) में मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शमी के 5 विकेटों (Mohammed Shami 5 Wickets) की बदौलत टीम इंडिया, बांग्लादेश को 228 रनों पर समेटने में कामयाब रही.

मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 68 रन बनाने वाले जाकिर अली के अलावा सौम्य सरकार समेत 5 बल्लेबाजों को आउट किया. आपको बता दें कि शमी अपने करियर में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वो इससे पहले ODI वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. वनडे वर्ल्ड कप में उनके नाम अब तक 55 विकेट हैं और अब बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप में 60 विकेट पूरे किए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट

अब तक चैंपियंस ट्रॉफी और एकदिवसीय वर्ल्ड कप में मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जहीर खान था, जिन्होंने 59 विकेट अपने नाम किए थे. इस सूची में रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं, जो दोनों टूर्नामेंट्स में मिलाकर अब तक 43 विकेट ले चुके हैं.

मोहम्मद शमी – 60 विकेट

जहीर खान – 59 विकेट

जवागल श्रीनाथ – 47 विकेट

रवींद्र जडेजा – 43 विकेट

ODI वर्ल्ड कप के बादशाह हैं मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी का 50-ओवर फॉर्मेट वाले ICC टूर्नामेंट्स में रिकॉर्ड अविश्वसनीय रहा है. विशेष रूप से ODI वर्ल्ड कप में शमी नियमित रूप से कहर बरपाते रहे हैं. एकदिवसीय वर्ल्ड कप इतिहास में शमी के नाम अभी 55 विकेट हैं और वो पहले ही जहीर खान और जवागल श्रीनाथ जैसे दिग्गजों को पछाड़ कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. शमी के आंकड़े इतने शानदार हैं कि वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 55 विकेट केवल 18 पारियों में लिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here