दिल्ली के चुनाव परिणामों से राहुल -प्रियंका हतप्रभ ,जांच के लिए बनेगी कमेटी

0
11
राहुल -प्रियंका
दिल्ली के चुनाव परिणामों से राहुल -प्रियंका हतप्रभ ,जांच के लिए बनेगी कमेटी

दिल्ली के चुनाव परिणामों से राहुल -प्रियंका हतप्रभ ,जांच के लिए बनेगी कमेटी

* अजय माकन और देवेंद्र यादव कटघरे में

* प्रभारी भी जायेगें बदले

-अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक तथा शर्मनाक प्रदर्शन से पूरा का पूरा कांग्रेस हाईकमान ना केवल हतप्रभ है बल्कि भयंकर गुस्से में है | और हो भी क्यों न खोदा पहाड़ निकली चुहिया ,जी हाँ कुछ ऐसे ही तो रहे है दिल्ली में कांग्रेस के लिए चुनाव परिणाम | हालांकि दिल्ली में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है ,दिल्ली में लगातार तीसरी बार शून्य पर आउट हुई है कांग्रेस, इतना ही नहीं केवल एक सीट पर पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहा है और तीन स्थानों पर पार्टी अपनी जमानत बचाने में कामयाब हुई है |

यह आलम तो तब है पार्टी हाईकमान नें दिल्ली कांग्रेस के कर्णधारों को फैंसले लेने के लिए फ्री हैण्ड दिया हुआ था लेकिन उन्होंने फ्री हैंड का इस्तेमाल कुछ ज्यादा ही फ्री होकर कर दिया और नतीजा सबके सामने है | पार्टी नें शायद पहली बार दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी और सह-प्रभारी किसी व्यक्ति विशेष की अनुशंसा पर लगाए थे जिन्होंने कठपुतली बनने के अलावा कुछ नहीं किया | हाँ स्क्रीनिंग कमेटी में जरुर कुछ गंभीर लोग रखे गए थे लेकिन उनकी अनुशंसा रद्दी की टोकरी में डालने की जरूर खबरे मिल रही है | स्क्रीनिंग कमेटी के एक सदस्य नें तो पार्टी हाईकमान को यह संदेश समय रहते ही दे दिया था कि प्रत्याशियों के चयन में उनकी भूमिका ना के बराबर ही रही है | उनकी स्क्रीनिंग को महत्व नहीं दिया जा रहा | पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी और प्रियंका इस बात से भी नाराज बताये जा रहे हैं उन्हें कई मौकों पर गलत ब्रीफिंग की गई और बताया गया पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत है और दिल्ली में एक बैलेंसिंग पावर बनकर उभरने वाली है ,पार्टी हाईकमान नें ब्रीफिंग के आधार पर भी अपने तमाम बड़े नेता,मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री ,मंत्री प्रचार तन्त्र में झोंक दिए ,इतना ही नहीं खुद राहुल गाँधी ,प्रियंका गांधी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ,सचिन पायलट सहित कई राष्ट्रीय नेताओं को गली मोहल्ला स्तर पर प्रचार में उतरते देखा गया |

राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी नें कभी भी इतने निचले स्तर पर जमीन पर उतर शायद ही प्रचार किया हो बावजूद इसके परिणाम शून्य रहा | ऐसे में भला पार्टी शीर्ष नेत्रत्व दिल्ली के कर्णधारों तथा प्रभारियों को शाबाशी तो देने से रहा | जहां तक प्रत्याशी चयन का सवाल है उस प्रक्रिया पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं करीब दो दर्जन सीटों की शिकायत पार्टी हाईकमान के पास पहुंची है , और यह सिलसिला अभी भी जारी है | प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में ना तो जातीय समीकरण देखा गया और ना ही संगठन के प्रति योगदान ,इतना ही नहीं सामान्य सीट पर दलित प्रत्याशी उतार आसपास की कई सीटों के समीकरण भी बदल पार्टी का नुकसान किया गया ,ये बाते अब उभर कर सामने आ रही हैं | पार्टी मिल रही शिकायतों पर गंभीर है और उम्मीद ही जल्द ही एक समिति बना इन तमाम मामलो की तह में पहुंच पार्टी कोई बड़ा एक्शन लेने से नहीं चूकने वाली | पार्टी से बाहर जो बातें छन कर बाहर आ रही हैं पार्टी के प्रभारियों की
छुट्टी होना तय है वहीं कर्णधारों के पर भी कतरने की योजना है इस सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता | आज बस इतना ही …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here