![हिमेश रेशमिया की 'बैडऐस रविकुमार' में कैमियो के लिए क्यों तैयार हुई शिवांगी, खुद बताया इंट्रेस्टिंग किस्सा हिमेश रेशमिया](https://cpnnews.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-44-696x392.jpg)
Badass Ravikumar: हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म ‘बैडऐस रविकुमार’ 7 फरवरी से अपना करिश्मा दिखा रही है फिल्म ने ताबड़तोड़ शुरुआत के साथ बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाना भी शुरु कर दिया है. इस फिल्म में शिवांगी वर्मा ने कैमियो रोल अदा किया है. फिल्म में वर्मा, प्रभु देवा की गर्लफ्रेंड के तौर पर नजर आ रही हैं. अब शिवांगी ने बताया है कि इस रोल को उन्होंने क्यों एक्सेप्ट किया है.
शिवांगी ने किया खुलासा
एक्ट्रेस ने उन वजहों पर बात की है, जिनकी वजह से उन्हें यह रोल अदा करने का मौका मिला. फिल्म में प्रभु देवा के साथ कैमियो रोल में नजर आईं शिवांगी ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर अपनी क्युरियोसिटी जाहिर की. हालांकि, शिवांगी का किरदार बहुत छोटा सा है लेकिन प्रभु देवा के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को उन्होंने बेहद खास और जरूरी बताया है
हिमेश रेशमिया की फैन रही हैं शिवांगी
वर्मा ने बताया, “मैंने फिल्म में प्रभु देवा के साथ उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई है. यह एक छोटी सी भूमिका है, लेकिन मैंने इसके लिए हां कहा, क्योंकि यह हिमेश रेशमिया का प्रोजेक्ट था. आपको बता दें शिवांगी हिमेश के साथ दूसरी बार काम कर रही हैं. बैडऐस रविकुमार रिलीज हो चुकी है और दर्शकों की ओर से फिल्म को काफी प्यार भी मिल रहा है. शिवांगी ने बताया, मैं हिमेश रेशमिया की हमेशा से फैन रही हूं और उनके साथ यह मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है, जो इसे और भी खास बनाता है. हर प्रोजेक्ट में वह जिस एनर्जी, विजन और जुनून के साथ काम करते हैं, वे तारीफ के लायक है”
फिल्म को लेकर क्या कहा
एक्ट्रेस ने फिल्म के बारे में कहा कि “यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि मैंने हिमेश के साथ साल 2007 में आई फिल्म ‘आपका सुरूर’ में ‘तेरे प्यार में’ गाना गाया था. यह गाना ‘बैडऐस रविकुमार’ में भी है! बस फर्क इतना सा है कि इस बार वह इसमें किसी दूसरी हीरोइन के साथ हैं लेकिन गाने का जादू वही है.” अभिनेत्री ने आगे कहा कि ‘बैडऐस रविकुमार’ फिल्म में वह सब कुछ है, जो आप हिमेश रेशमिया की फिल्म से उम्मीद करते हैं. फिल्म में हाई-एनर्जी, सुपर एंटरटेनिंग, ज्ञान से भरपूर उनका विजन है. फिल्म के जरिए उन्होंने फैंस को एक ऐसी कहानी दी है, जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे.
अपने इस सफर और अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बोलते हुए कहा
शिवांगी ने इस जर्नी पर बात करते हुए कहा “शूट के लिए मुंबई से मस्कट तक का मेरा सफर बेहद सहज और आसान रहा. पहले दिन से ही सब कुछ जाना-पहचाना और सहज लगा. पहले दिन कॉस्ट्यूम ट्रायल के बाद पुराने लोंगों को देखकर बेहद खुशी हुई इसमें से हिमेश मेरे पहले एल्बम में भी थे. दूसरी ओर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए शिवांगी ने कहा “ फिलहाल मैं एक फिल्म की शूटिंग में लगी हुई हूं. मेरे साथ फिल्म में एक्टर गोविंद नामदेव सर हैं और मैं अपना तीसरा शेड्यूल पूरा करने वाली हूं. उम्मीद है कि सब कुछ अच्छा होगा.”
रिलीज के बाद कैसे हैं फिल्म बैडएस रविकुमार के हाल
20 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई हिमेश रेशमिया कि इस फिल्म ने पहले ही दिन 2.75 करोड़ की कमाई कर ली है. दर्शकों की तरफ से फिल्म को बेहतरीन सपोर्ट भी मिल रहा है. वीकेंड पर फिल्म की कमाई दोगुनी होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है. फिलहाल ये फिल्म काफी सारी फिल्मों को गजब की टक्कर दे रही है.