राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे अजय महावर के समर्थन में

0
3
प्रेमचंद बैरवा
राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे अजय महावर के समर्थन में

राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे अजय महावर के समर्थन में

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली विधानसभा मतदान में दो दिन शेष बचे हैं, इसी के मद्देनजर घोंडा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अजय महावर ने अपने चुनाव प्रचार में रविवार को अपनी पूरी ताकत झोंक दी। रविवार छुट्टी का दिन होने पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक जनसंपर्क किया तो वहीं बाइक रैली और रथ यात्रा निकाली इस मौके राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रैली और रथयात्रा में पहुंचे और अजय महावर के समर्थन में हजारों की भीड से भाजपा को वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली के हालात वर्तमान दिल्ली सरकार केजरीवाल ने बद से बदतर किए हैं इसलिए ऐसी महाभ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर फेंकना है।

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी अजय महावर ने आप पार्टी संयोजक केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि अपने 10 साल के कार्यकाल में तीन बार सीएम रहते हुए आप पार्टी ने घोटाले पर घोटाले किए हैं। केजरीवाल ने दिल्ली का विकास नहीं किया बल्कि अपना और अपनी पार्टी का भ्रष्टाचार कर विकास किया है। रैली और रथयात्रा में जिला अध्यक्ष पूनम चौहान, पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा, निगम जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, रेखा रानी, सतीश राघव, दिनेश धामा, अक्षय पुरोहित सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here