Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में 10-12 करोड़ श्रद्धालु पहुंचने की संभावना

0
17

Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में 10-12 करोड़ श्रद्धालु पहुंचने की संभावना

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के अवसर पर बुधवार, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दूसरे अमृत स्नान के लिए 10 से 12 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। अब तक महाकुंभ में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन स्नान कर चुके हैं।

144 वर्षों बाद विशेष संयोग
इस महाकुंभ का आयोजन खास है, क्योंकि यह 144 वर्षों बाद बन रहा है और 12 वर्षों बाद मौनी अमावस्या का संयोग श्रद्धालुओं के उत्साह को कई गुना बढ़ा रहा है।

अभूतपूर्व तैयारी का इंतजाम
प्रशासन ने इस बार महाकुंभ के आयोजन के लिए AI-आधारित कैमरे, ट्रैफिक मैनेजमेंट, वाटर एटीएम और शौचालय जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 12 देशों की आबादी जितनी फोर्स तैनात की गई है।

संगम नगरी का आस्था संगम
महाकुंभ में हर दिन करीब 1 करोड़ लोग संगम स्नान कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ लोग स्नान करने पहुंचे थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here