Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह बने ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर, सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से सम्मानित

0
19

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह बने ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर, सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से सम्मानित

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2024 के लिए ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बुमराह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता।

सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। इससे पहले राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रवि अश्विन और विराट कोहली ने इस पुरस्कार को जीता।

  • राहुल द्रविड़ (2004): पहले भारतीय
  • सचिन तेंदुलकर (2010)
  • रवि अश्विन (2016)
  • विराट कोहली (2017 और 2018)

2024 में बुमराह का दमदार प्रदर्शन
2024 में बुमराह ने 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट झटके, और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

बुमराह की उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का पल
बुमराह का यह पुरस्कार जीतना भारतीय क्रिकेट के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। उनकी शानदार गेंदबाजी ने कई मैचों में भारत को जीत दिलाई और उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here