इस बार किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल? CM आतिशी की सीट भी बता दी

0
33
अरविंद केजरीवाल
इस बार किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल? CM आतिशी की सीट भी बता दी

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल इस बार किस सीट से लड़ेंगे, इसका खुलासा कर दिया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली की सीएम आतिशी की सीट भी बता दी. आजतक से बातचीत में उन्होंने साफ किया कि इस बार भी वो नई दिल्ली विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे और सीएम आतिशी अपनी कालकाजी सीट से लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि हम अपनी सीट नहीं बदल रहे हैं. बाकी सीटों पर भी जल्द ही हम घोषणा कर देंगे.

मनीष सिसोदिया की सीट क्यों बदली?

क्या ऐसा लग रहा था कि मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की सीट नहीं जीत पाएंगे इसलिए उनकी सीट बदल दी गई? इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ऐसा नहीं है. मनीष सिसोदिया अवध ओझा को पार्टी में लेकर आए. अवध ओझा इस देश में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम हैं. जब मनीष अवध ओझा को लेकर आए तो उन्होंने सीट ऑफर किया था कि मैं अपनी सीट आपको दे रहा हूं. शिक्षक की सीट मैं शिक्षक को विरासत में दे रहा हूं. ये उन दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग है.”

जीतने के लिए लड़ते हैं चुनाव- केजरीवाल

पिछली बार मनीष सिसोदिया की जीत का मार्जिन 3000 से थोड़ा ऊपर था, इस पर उन्होंने कहा कि मार्जिन ऊपर नीचे होते रहते हैं. केजरीवाल ने साफ किया कि हम जीतने के लिए चुनाव लड़ते हैं.

अब तक 32 सीटों पर AAP ने उतार दिए उम्मीदवार

गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. शुक्रवार को आप ने नजफगढ़ सीट से सामाजिक कार्यकर्ता तरुण यादव को टिकट दिया. इस तरह से पार्टी ने तीसरी लिस्ट के साथ अब तक 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए. पहली लिस्ट में 11 और दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है. पिछले चुनाव में आप ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सीट पर जीत दर्ज की थी. दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here