Top 10 Bollywood Movies: ‘लापता लेडीज’ से लेकर ‘स्त्री 2’ तक, इन फिल्मों ने साल 2024 में जीता फैंस का दिल

0
10
Top 10 Bollywood Movies
Top 10 Bollywood Movies: 'लापता लेडीज' से लेकर 'स्त्री 2' तक, इन फिल्मों ने साल 2024 में जीता फैंस का दिल

Top 10 Bollywood Movies: साल 2024 बॉलीवुड के लिए शानदार रहा है. इस साल कई फिल्में आई हैं जो लोगों को बहुत पसंद आई हैं. कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की लेकिन उनकी कहानी ने लोगों को खूब इंप्रेस किया. इस लिस्ट में किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज भी है. आईएमडीबी ने अपनी एक लिस्ट जारी की है. जिसमें उन्होंने टॉप 10 फिल्मों के बारे में बताया है जो सबसे पॉपुलर रही हैं.

1- कल्कि 2898 एडी
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है.

2-स्त्री 2
इस लिस्ट में दूसरा नाम स्त्री 2 का है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई रही थी. स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 840 करोड़ का कलेक्शन किया है.

3-महाराजा
विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर थी. इस फिल्म की कहानी आपको इतना बांध देती है कि आप क्लाइमैक्स के समय अपनी सीट से हिल ही नहीं पाते हैं. ओटीटी पर भी महाराजा को बहुत पसंद किया गया.

4-शैतान
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान हिट साबित हुई थी. ये हॉरर फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया था और लंबे समय तक सिनेमाघरों पर टिकी रही थी.

5-फाइटर
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फाइटर इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी. ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. फैंस लंबे समय से इस जोड़ी को देखने का इंतजार कर रहे थे. जब ये फिल्म आई थी तो हर कोई चौंक गया था.

6- मंजुमेल बॉयज
ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. ये एक रियल लाइफ बेस्ड है जो तमिलनाडु के जंगलों में गुना केव्स की सच्ची घटना पर बनी है. ये एक मलयालम फिल्म है जिसे लोगों ने ओटीटी पर डब करके देखा था.

7- भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन की दिवाली के मौके पर भूल भुलैया 3 रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सिंघम अगेन को भी मात दे दी थी. भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. लंबे समय तक ये फिल्म छाई रही है.

8- किल
राघव जुयाल और लक्ष्य की एक्शन से भरपूर इस फिल्म में बहुत मारधाड़ दिखाई गई है. इस फिल्म की कहानी एक ट्रेन की दिखाई गई थी. जिसमें बहुत खून खराबा होता है.

9- सिंघम अगेन
अजय देवगन की फिल्म सिंघन अगेन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है लेकिन इसने लोगों को बहुत हंसाया है. फिल्म में रणवीर सिंह की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है. उनकी परफॉर्मेंस से लोग बहुत इंप्रेस हुए हैं.

10- लापता लेडीज
इस लिस्ट में दसवें नंबर पर किरण राव के डायरेक्शन में बनीं  लापता लेडीज है. लापता लेडीज में सारी न्यू कास्ट थी. इस फिल्म की कहानी इतनी प्यारी थी कि ये आपके चेहरे पर स्माइल लाने के साथ सीख भी देती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here