Pushpa 2 Box Office Collection Day 5: ‘पुष्पा 2’ ने 5वें दिन तोड़े शाहरुख खान-रणबीर कपूर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, खतरे में आई ‘स्त्री 2’ की कमाई

0
10
Pushpa 2 Box Office Collection Day 5
Pushpa 2 Box Office Collection Day 5: 'पुष्पा 2' ने 5वें दिन तोड़े शाहरुख खान-रणबीर कपूर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, खतरे में आई 'स्त्री 2' की कमाई

Pushpa 2 Box Office Collection Day 5: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 के रिलीज हुए आज 5 दिन हो चुके हैं और फिल्म इतने ही दिन में ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली और इतनी बड़ी ओपनिंग लेने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई.

फिल्म आज पांचवें दिन भी दर्शकों को लुभा रही है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े शुरुआती आंकड़े तो यही कह रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और आज किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा ने रिलीज से एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए. उसके बाद पहले और दूसरे दिन 164.25 करोड़ रुपये और 93.8 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में वीकडेज की वजह से बंपर उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 119.25 करोड़ रुपये बटोरे.

फिल्म की चौथे दिन की कमाई पहले दिन की कमाई से थोड़ी ही कम 141.05 करोड़ रुपये रही. और अब फिल्म की कमाई से जुड़े 5वें दिन के जो शुरुआती आंकड़े आए हैं उनके मुताबिक, पुष्पा 2 ने 9:30 बजे तक 54.39 करोड़ रुपये बटोरकर टोटल 583.39 करोड़ की कमाई कर ली है.

ये सभी डेटा सैक्निल्क के मुताबिक हैं और फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें फेरबदल देखने को मिल सकता है.

 

View this post on Instagram

A post shared by BookMyShow (@bookmyshowin)

 

पुष्पा 2 ने पांचवें दिन तोड़े शाहरुख खान और रणबीर कपूर के रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने इंडिया की टॉप 20 ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर जैसे गदर 2, बाहुबली, दंगल, सालार और संजू जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तो तोड़ ही दिए हैं अब आज एक और बड़ी ऐतिहासिक कमाई करने वाली फिल्म पठान (543.09) का लाइफटाइम कलेक्शन भी पीछे छोड़ दिया है.

पुष्पा 2 यहीं नहीं रुकी फिल्म ने रणबीर कपूर की साल 2023 में ही आई फिल्म एनिमल (553.87) का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है.

‘स्त्री 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन भी पड़ा खतरे में

अब पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कमाई का रथ बहुत जल्द राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को भी छूने वाला है. इसी साल आई स्त्री 2 ने 597.99 करोड़ रुपये कमाए थे, जिससे पुष्पा 2 अब कुछ कदम ही दूर है.

पुष्पा 2 के बारे में

सीक्वल पुष्पा 2 को साल 2021 में आई पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार ने उसी टीम के साथ मिलकर बनाया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल फिर से अपने अंदाज में दर्शकों से रूबरू हुए हैं. फिल्म को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है जिसे फिल्म ने सिर्फ 4 दिन के अंदर ही पार कर लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here