सिविल डिफेंस का 62 वा स्थापना दिवस मनाया : निर्मल गुप्ता

0
154
निर्मल गुप्ता
सिविल डिफेंस का 62 वा स्थापना दिवस मनाया : निर्मल गुप्ता

सिविल डिफेंस का 62 वा स्थापना दिवस मनाया : निर्मल गुप्ता

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : निदेशालय नागरिक सुरक्षा दिल्ली के आदेशानुसार दिल्ली विभिन्न जिलों में सिविल डिफेंस कॉप्स का 62वॉं स्थापना दिवस मनाया गया जिसके तहत शाहदरा और उत्तर पूर्व जिला ने एक साथ स्थापना दिवस मनाया जिसमे निर्मल गुप्ता सीनियर चीफ वार्डन शाहदरा जिला और महेश जिंदल अतिरिक्त चीफ वार्डन उत्तर पूर्व जिला के नेतृत्व में भी स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें नागरिक सुरक्षा जवानों, द्वारा प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया:–

बचाव के आपातकालीन तरीके और मौजूदा सामान का उपयोग आग, आग के प्रकार और आग बुझाने के तरीके, रेस्क्यू का प्रशिक्षण दिया गया व अभ्यास कराया गया समारोह में नागरिक सुरक्षा जवानों,शाहदरा जिले के वरिष्ठ प्रशिक्षक हेमदत्त दीक्षित और उत्तर पूर्व जिले के वरिष्ठ प्रशिक्षक मनोज कुमार ने निदेशालय नागरिक सुरक्षा दिल्ली के आदेशानुसार द्वारा प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया | समारोह में शाहदरा जिले सीनियर चीफ वार्डन निर्मल गुप्ता और अतिरिक्त चीफ वार्डन महिला शकुंतला और उत्तर पूर्व जिले के अतिरिक्त चीफ वार्डन महेश जिंदल , महेश शर्मा और दोनों जिलों से वार्डन और मेंबर ने भाग लिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here