शाहदरा स्थित महामाया देवी मंदिर में भैरव जी की प्रतिमा स्थापित की

0
71
भैरव
शाहदरा स्थित महामाया देवी मंदिर में भैरव जी की प्रतिमा स्थापित की

शाहदरा स्थित महामाया देवी मंदिर में भैरव जी की प्रतिमा स्थापित की

नई दिल्ली ( कन्हैया खनेजा ) : शाहदरा जी. टी. रोड स्थित प्राचीन महामाया देवी मंदिर प्रांगण में त्रिदिवसीय श्री काल भैरव जी की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना, प्रतिमा की महास्थापना महोत्सव आयोजित हुआ जिसमें इक्कीस से तेईस नवंबर तक श्री महाकाल भैरव जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा में विभिन्न आध्यात्मिक उत्सव जैसे शुभ संस्कार यज्ञ, हवन, धार्मिक अनुष्ठान, महिला संकीर्तन मंडल द्वारा संकीर्तन, महाआरती सहित कई धार्मिक अनुष्ठान हुवे जिसमें मंदिर समिति कार्यकर्ताओं सहित एवम् कई भक्तों गणों ने शामिल होकर अपनी उचित भूमिका निभाई आदि।

त्रिदिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में महाआरती, यज्ञ, हवन, महिला मंडली द्वारा संकीर्तन, आयोजित हुआ जिसमें भक्तों ने उमंग, उत्साह से शामिल होकर अपनी उचित भूमिका निभाई ।

काल भैरव जिन्हें भगवान शिव का रौद्र अवतार माना जाता है उन्हें काशी का कोतवाल कहा जाता है स्कन्द पुराण के अंतर्गत काल भैरव एक पाप से मुक्ति पाने के लिए काशी आए थे यहां उन्हें इतनी शांति मिली कि उनका क्रोध शांत हो गया , भगवान शिव का स्वरूप ही है काल भैरव मान्यता है कि काल भैरव भगवान शिव के उग्र रूप है परंतु यह अपने भक्तों की सदैव रक्षा करते है ।

कार्यक्रम में शामिल मुख्य यजमानों के नाम आदि कृष्ण पंडित जी, अन्य यजमान पंडित जी, समिति प्रधान, नीतू लिलोठिया प्राचीन महामाया देवी मंदिर प्रबंधक समिति रजिस्टर जी. टी रोड शाहदरा, सामाजिक कार्यकर्ता ललित कपूर गोला सहित कई अन्य भक्तों ने शामिल होकर उचित भूमिका निभाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here