Bihar Womens Asian Champions Trophy: भारत-जापान के बीच सेमीफाइनल, बिहार वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में होगी अग्नि परीक्षा

0
15
Bihar Womens Asian Champions Trophy
Bihar Womens Asian Champions Trophy: भारत-जापान के बीच सेमीफाइनल, बिहार वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में होगी अग्नि परीक्षा

Bihar Womens Asian Champions Trophy 2024: भारत ने बिहार वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्ऱॉफी 2024 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारत की महिला हॉकी टीम ने राजगीर में चल रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है. भारत का सेमीफाइनल में जापान से सामना होगा. यह मुकाबला मंगलवार को आयोजित होगा. बिहार वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्ऱॉफी का पहला सेमीफाइनल चीन और मलेशिया के बीच आयोजित होगा. यह मैच भी मंगलवार को ही आयोजित होगा.

भारतीय महिला हॉकी टीम यह टूर्नामेंट सलीमा टेटे की कप्तानी में खेल रही है. सलीमा के साथ-साथ गोलकीपर सविता, ज्योति, सुशीला चानू और नेहा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. शर्मिला और संगीता कुमारी ने भी दम दिखाया है. भारत का अब सेमीफाइनल में जापान से मुकाबला होगा. टीम इंडिया ने ग्रुप मैच में जापान को बुरी तरह हराया था. भारत ने एक मुकाबले में 0-3 से जीत दर्ज की थी.

बिहार वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच चीन और मलेशिया के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है. इस मैचसे पहले पांचवें और छठे स्थान के लिए कोरिया और थाईलैंड में भिड़ंत होगी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 नवंबर यानी कि बुधवार को आयोजित होगा. ये सभी मुकाबले बिहार के राजगीर में आयोजित होंगे.

भारत और जापान की टीमें –

भारतीय टीम : सविता पुनिया, बिचू देवी खारीबाम, उदिता, ज्योति, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुशीला चानू, इशिका चौधरी, नेहा, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, प्रीति दुबे, संगीता कुमारी, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग

जापान टीम : माई फुकुनागा, मियू हसेगावा, मयूरी होरीकावा, साया इवासाकी, हारुका कावागुची, जूनोन कवाई, शिहो कोबायाकावा, यू कुडो, मेई मत्सुनामी, माईको मिकामी, मिज़ुकी मोरिता, हिरोका मुरायामा, साहो नागाटा, नात्सुमी ओशिमा, हनामी सैतो, अयाना तमुरा , साकी तनाका, महो उएनो

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here