Kailash Gahlot के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ये बीजेपी का गंदा षड्यंत्र

0
19
Kailash Gahlot
Kailash Gahlot के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ये बीजेपी का गंदा षड्यंत्र

Kailash Gahlot Resignation from AAP: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने मंत्रीपद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली की CM आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. अब उनके इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि उनके पास भारतीय जनता पार्टी में जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं था. AAP सूत्रों ने कहा कि कैलाश के ख़िलाफ़ ED और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे. कैलाश गहलोत पर ED और इनकम टैक्स की कई रेड हो चुकी थी. उनके पास बीजेपी में जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं था. ये बीजेपी का गंदा षड्यंत्र है. बीजेपी दिल्ली चुनाव ED और सीबीआई के बल पर जीतना चाहती है.

उधर, AAP नेता और दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने पर दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा कैलाश गहलोत का इस्तीफा एक साहसी कदम है और मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. कैलाश गहलोत ने उन्हीं मुद्दों पर इस्तीफा दिया है जिन पर भाजपा लड़ रही थी. इससे साफ पता चलता है कि AAP के लोग भी जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने लोगों को कैसे लूटा है.’

कैलाश गहलोत ने क्या कहा है?
कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को भेजी चिट्ठी में कहा है कि  ‘शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं.अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती. मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here