संशोधित : गुरचरन सिंह राजू नें जिला अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू नें अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है | हालांकि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है लेकिन उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव पर पार्टी नियमों की अवहेलना करने का आरोप लगाया है | गुरचरन सिंह राजू ने दिल्ली युवा चुनाव की धांधली को लेकर प्रेस क्लब नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा मैं ये कांफ्रेस भारी मन से कर रहा हूँ दिल्ली में यूथ कांग्रेस के चुनाव के परिणाम को देख कर लग रहा है इसमें धांधली हुई है |
युवा कांग्रेस चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता ने एक पक्ष को वोट देने की बात की हैं और कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गाँधी के आदेश की धज्जियां उड़ाई गयी उन्होंने कहा था की युवाओं को अपना चुनाव खुद लड़ने दो उनके चुनाव में कोई बड़ा नेता हस्तक्षेप नहीं करेगा और न ही किसी एक प्रत्याशी के स्पोर्ट में वोट देने की अपील करेगा मगर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राहुल गाँधी बात को अनसुना करके लोगों को एक पक्ष अक्षय लकड़ा को वोट डालने की अपील की और युवाओं के दिल को ठेस पहुंचाई ।
मैं तो राहुल गांधी जी से यह कहना चाहता हूँ कि दिल्ली में युवा कांग्रेस का चुनाव नहीं होना चाहिए । श्री राजू नें कहा हरप्रीत सिंह नें दिल्ली कांग्रेस युवा चुनाव में अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा था । उनके पैनल में करीब 450 लोग अलग अलग पदों पर चुनाव लड़ रहे थे और वोटों की संख्या 1 लाख 32 हज़ार थी जिसकी ऑनलाइन पेमेंट की गयी है मगर दूसरे अध्यक्ष प्रत्याशी अक्षय लाकड़ा पैनल में 150 से भी कम पदों पर चुनाव लड़ रहे थे पर उनके वोटों की संख्या से अधिक है।
इस तरह से हरप्रीत के 82 हज़ार वोट कैंसिल कर दिए गए। अतः मेरा उच्च अधिकारियों और राहुल गाँधी से यही कहना है इसकी जाँच करके दुबारा वोटों की गिनती की जाये जिसमें सभी चुनाव प्रत्याशी शामिल हों और गिनती के लिए 5 मेंबर कमेटी बनाई जाये जो इसकी जाँच करके निष्पक्ष परिणाम दें । हरप्रीत सिंह गुरुचरन राजू के पुत्र हैं |