ब्रेस्ट कैंसर से जागरूकता से बचा जा सकता है : डॉ प्रेरणा लखवानी

0
56
डॉ प्रेरणा लखवानी
ब्रेस्ट कैंसर से जागरूकता से बचा जा सकता है : डॉ प्रेरणा लखवानी

ब्रेस्ट कैंसर से जागरूकता से बचा जा सकता है : डॉ प्रेरणा लखवानी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) ;सरस्वती एजुकेशनल सोसाइटी और न्यूबर्ग डायगोनोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में आज कौशाम्बी में ब्रेस्ट कैंसर और सर्विकल कैंसर पे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेरणा लखवानी ने बताया कि आज जागरूकता के आभाव में हमारे देश मे ब्रेस्ट कैंसर और सर्विकल कैंसर अपनी जड़ें फैला रहा है ।

यदि हमें कैंसर को हराना है तो हमे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा। हमे अपनी जीवन शैली में कम से कम साल में एक बार जरूर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करना चाहिए।आज ऐसे वैक्सीन भी आ चुके हैं , जिनसे लगवाने से सर्विकल कैंसर का ख़तरा न्यूनतम हो जाता है और साथ ही हमे जंक फूड से दूर रहना चाहिए हमारे अनियमित खान पान भी रोगों को निमंत्रण देता है।

कार्यक्रम में मुख्यअथिति के रूप में चौकी प्रभारी दुष्यन्त उपस्थित रही उन्होंने भी अपनी महिला पुलिस अधिकारियो के साथ कार्यशाला में भाग लिया ।डॉ योगेश कुमार ने भी स्वस्थ जीवनशैली पर अपने विचार रखे संस्था अध्यक्ष एडवोकेट अमित मिश्रा ने अपने संबोधन में न्यूबर्ग डायगोनोस्टिक का आभार व्यक्त किया और कहा की हम दिल्ली एनसीआर में कैंसर जागरूकता के लिए भविष्य में और भी जागरूकता शिविर का आयोजन करेंगे और कैंसर के लिए जनजागरण करेगे। न्यूबर्ग से पवन पांडेय ने भी वादा किया कि वह संस्था के साथ इस नेक कार्य के लिये हमेशा साथ है। कार्यक्रम में शालिनी सोलंकी ,डॉ पारुल,कविता,नरगिस ,सौदामिनी,संगीता सिसोदिया ,सुमन चौधरी चित्रा, श्रया भारद्वाज, रजनी जैन,आदि ने भी अपनी सहभागिता दी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here