हरियाणा में AAP को झटका, नीलोखेड़ी सीट से प्रत्याशी अमर सिंह ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’

0
17
प्रत्याशी अमर सिंह ने
हरियाणा में AAP को झटका, नीलोखेड़ी सीट से प्रत्याशी अमर सिंह ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश के करनाल जिले की नीलोखेड़ी सीट पर खेला हो गया. यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमर सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. अमर सिंह प्रताप सिंह बाजवा की मौजूदी में कांग्रेस में शामिल हुए.

इसके अलावा अमर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने का भी ऐलान किया. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने करनाल की नीलोखेड़ी सीट से अमर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं अब उन्होंने आप को छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

 

 

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने नीलोखेड़ी सीट से पूर्व आप उम्मीदवार अमर सिंह के पार्टी में शामिल होने पर कहा, “सिख समुदाय के अधिकांश लोगों ने उनसे (अमर सिंह) अपील की थी कि वे उन्हें वोट देना चाहते हैं, लेकिन अभी वे बीजेपी को किसान विरोधी, दलित विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी और जवान विरोधी होने का सबक सिखाना चाहते हैं. चुनाव से कुछ दिन पहले, चुनाव के सबसे महत्वपूर्ण समय में, उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने और आप की उम्मीदवारी से हटने का फैसला किया है.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे कुछ लोगों ने आज करनाल से फोन किया कि अमर सिंह और इनके सभी साथी कांग्रेस के उम्मीदवार को बिना किसी शर्त के समर्थन देना चाहते हैं और अमर सिंह आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारी से भी खुद को अलग करना चाहते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here