IND vs BAN 1st Test: अश्विन का शतक, जडेजा का भी दिखा रंग, भारत ने पहले दिन बांग्लादेश को छकाया

0
32
IND vs BAN 1st Test
IND vs BAN 1st Test: अश्विन का शतक, जडेजा का भी दिखा रंग, भारत ने पहले दिन बांग्लादेश को छकाया

IND vs BAN 1st Test 1st Day: भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार को दमदार कमबैक किया. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान के साथ 339 रन बनाए. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दमदार प्रदर्शन किया. अश्विन शतक लगाकर नाबाद रहे. रवींद्र जडेजा भी शतक के करीब हैं. वे 86 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई है. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 4 विकेट झटके.

टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. इस दौरान 96 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. वहीं 144 रनों के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद जडेजा और अश्विन ने मोर्चा संभाल लिया. इन दोनों के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई. अश्विन और जडेजा पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे. यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक लगाया.

अश्विन ने जड़ा टेस्ट करियर का छठा शतक –

अश्विन नंबर आठ पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान पहले दिन का खेल खत्म होने तक 112 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 102 रन बनाए. अश्विन की इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. अश्विन ने जडेजा के साथ मजबूत साझेदारी निभाई. जडेजा न 117 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 86 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. यशस्वी जयसवाल ने अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 118 गेंदों में 56 रन बनाए. इस दौरान 9 चौके लगाए.

फ्लॉप हो गए रोहित-कोहली और गिल –

टीम इंडिया ने 14 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था. रोहित 19 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए थे. शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल पाए. उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया. विराट कोहली 6 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत ने कुछ रन जोड़े. उन्होंने 52 गेंदों में 39 रन बनाए. पंत की इस पारी में 6 चौके शामिल रहे. केएल राहुल 16 रन बनाकर आउट हुए.

हसन ने बांग्लादेश को दी अच्छी शुरुआत –

टीम इंडिया के शुरुआती चारों विकेट हसन महमूद ने लिए. उन्होंने पहले 18 ओवरों में 58 रन देकर 4 विकेट लिए. इस दौरान 4 मेडन ओवर भी निकाले. नाहिद राणा ने 17 ओवरों में 80 रन देकर 1 विकेट लिया. मेहदी हसन ने 21 ओवरों में 77 रन देकर 1 विकेट लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here