
दिल्ली में तय समय से पहले होंगे विधानसभा चुनाव? समझें इस सवाल के पीछे की सियासत
दिल्ली में विधानसभा चुनावों को तय समय से पहले कराये जाने के आसार हैं. चुनाव की आहट देख आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
दिल्ली विधानसभा चुनावों को जल्दी कराए जाने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने वोटिंग लिस्ट रिवीजन की तैयारियां शुरू कर दी है. वोटिंग लिस्ट रिवाइज करने की प्रकिया सितंबर से शुरू हो जायेगी. तय समय से पहले चुनाव की आहट देख आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी के कहने पर चुनाव जल्द कराने की तैयारी चल रही है. बीजेपी को आप मुखिया अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने का डर सता रहा है. बीजेपी नहीं चाहती कि आम आदमी पार्टी को चुनाव की तैयारी का पर्याप्त समय मिले.


