BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ी जानकारी, पहले इन सीटों पर होगा ऐलान?

0
50

Haryana Aseembly Election 2024 BJP release candidate list for 20 seats before election date हरियाणा चुनाव: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ी जानकारी, पहले इन सीटों पर होगा ऐलान?

BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ी जानकारी, पहले इन सीटों पर होगा ऐलान?

बीजेपी की पहली लिस्ट में इन सीटों में से ज्यादातर सीटें वो शामिल होंगी, जिनमें बीजेपी हरियाणा में पिछला चुनाव हार गई थी या फिर बहुत कम मार्जिन से जीती थी.

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है. भले ही चुनाव में अभी समय है लेकिन बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में बीजेपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अपने करीब 20 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट चुनाव की घोषणा से पहली ही जारी कर सकती है. इन सीटों में से ज्यादातर सीटें वो शामिल होंगी जिनमें बीजेपी पिछला चुनाव हार गई थी या फिर बहुत कम मार्जिन से जीती थी. वहीं रिजर्व सीटें भी इस लिस्ट में शामिल रहेंगी. इससे पहले पिछले साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव में भी भाजपा ऐसा प्रयोग कर चुकी है.

इससे पहले साल 2019 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद पार्टी ने जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाई थी. हालांकि इस साल की शुरुआत में दोनों ही दलों का गठबंधन टूट गया और बीजेपी आलाकमान ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया था.

बीजेपी के अलावा साल 2019 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस को 31 सीटें मिली थी. इसके अलावा जेजेपी के हाथ 10 सीटें आईं थी. वहीं इनेलो और एचएलपी के हाथ महज एक-एक सीट ही लगी थी, जबकि पिछले चुनाव में सात निर्दलीय उम्मीदवार जीतकर आए थे.

वहीं इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अभय चौटाला की इनेलो ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में साथ लड़ने वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी विधानसभा चुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी. बता दें हरियाणा की 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव में अक्टूबर में हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here