सीट बंटवारे पर कब होगी MVA की बैठक? कांग्रेस ने बता दी तारीख, CM फेस पर दिया ये अपडेट

0
40

Congress Ramesh Chennithala On MVA Meeting Rahul Gandhi Uddhav Thackeray CM Face Maharashtra Assembly Elections सीट बंटवारे पर कब होगी MVA की बैठक? कांग्रेस ने बता दी तारीख, CM फेस पर दिया ये अपडेट

 

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ने लगी है. महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही बैठक होने की संभावना है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने दावा किया है कि 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर महाविकास अघाड़ी के बीच बैठक होगी.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, ”20 अगस्त को राजीव गांधी का जन्मदिन है उस दिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई आएंगे तब महाविकास अघाड़ी के बीच बैठक होगी तब चुनाव को लेकर बात होगी.”

उन्होंने आगे कहा, ”इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे. सीट बंटवारे को लेकर इसी दौरान बात होगी. सीएम की कुर्सी को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है. लोकसभा चुनाव में जैसे महाविकास आघाड़ी एक साथ चुनाव लडा था, वैसे ही विधानसभा चुनाव भी एनसीपी (SP) कांग्रेस और शिवसेना (UBT) साथ लड़ेगी.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए इस साल अक्टूबर में चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपने जनाधार को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है. लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन से कांग्रेस का उत्साह बढ़ा हुआ है. महाविकास अघाड़ी में शामिल नेता विधानसभा चुनाव में भी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. हालांकि महायुति भी प्रदेश में फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है.

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें?

महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो यहां 48 सीटों में से कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 13 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को भी 9 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा शरद पवार गुट की एनसीपी को 8 सीटों पर जीत मिली.

बीजेपी ने राज्य में 9 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है. सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी को 7 सीटों पर जीत मिली है. जबकि, अजित पवार को एक सीट और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में आई. पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन, इस बार बीजेपी 9 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here