दिल्ली सरकार की टेली मेडिसिन सेवा वरदान साबित होगी लोगो के लिए : अरुण तोमर
* दिल्ली सरकार चिकित्सकों को उन्हें प्रति मरीज इंसेंटिव भी देगी
-शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ,राजधानी में रह रहे मरीजों को उपचार के लिए अब अस्पतालों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे, केंद्र सरकार की ई संजीवनी योजना की तर्ज पर,दिल्ली की आप सरकार अब जल्द ही राजधानी के निवासियों को उनके मोबाइल फोन पर टेली मेडिसिन सुविधा से मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने जा रही है जिसकी प्रशंसा करते हुए घोड़ा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री अरुण तोमर ने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की जा रही यह सुविधा बहुत हीशानदार है। अरुण तोमर ने आगे बताया कि टेलीमेडिसिन योजना का राजधानी के मरीजों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए बुजुर्ग व अन्य ऐसे मरीज जो मोबाइल का ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाते, वह सभी मोहल्ला क्लीनिकों, दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरियों और पॉली क्लीनिकों में जाकर इस योजना का लाभ ले सकेंगे, इन क्लीनिकों में मौजूद डाटा ऑपरेटर उनको टैली मेडिसिन सुविधा से इलाज पाने में मदद करेगा।
अरुण तोमर ने आगे बताया कि सामान्य डॉक्टर और विशेषज्ञ चिकित्सकों को इस योजना से अधिक से अधिक जोड़ने के लिए दिल्ली सरकार उन्हें प्रति मरीज इंसेंटिव भी देगी। अरुण तोमर ने आगे कहा की आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को सिर्फ किसी एक क्षेत्र में योजना का लाभ नहीं देना चाहती बल्कि आम आदमी पार्टी इस चीज का पूरा प्रयास कर रही है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को हर क्षेत्र में सुविधा उपलब्ध करवा सके और आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य योजनाओं को लागू करना नहीं है बल्कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य यह है कि आम आदमी पार्टी जिन योजनाओं को लागू करती है उन योजनाओं का सीधा लाभ दिल्ली की जनता को मिल सके। अरुण तोमर ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी इकलौती ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो सिर्फ योजना बनाने के ऊपर महत्व नहीं देती बल्कि इस बात पर महत्व देती है कि जो योजनाएं आम आदमी पार्टी बना रही है उनका लाभ जनता को किस तरह मिल सके और अगर जनता योजनाओं तक नहीं पहुंच सकती तो योजनाएं जनता तक पहुंचेगी। अरुण तोमर ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक बहुत ही सकारात्मक राजनीति कर रही है।