डी.टी.सी.की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे से मिला प्रतिनिधिमंडल : अनिल वाजपेयी

0
54

 

डी.टी.सी.की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे से मिला प्रतिनिधिमंडल : अनिल वाजपेयी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : गांधीनगर के विधायक अनिल बाजपेई के नेतृत्व में गांधीनगर के आर डब्ल्यू ए और प्रबुद्ध लोगो का एक प्रतिनिधिमंडल ने डीटीसी की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे आई ए एस से मिलकर गांधीनगर की समस्याओं को रखा। प्रतिनिधिमंडल में सरदार जी एस मदान, श्याम सुंदर , योगेश शर्मा सुनील कुमार उपस्थित थे।

विधायक अनिल बाजपेई ने शिल्पा शिंदे को बताया कि बीते बहुत सालो से डीटीसी की बस नंबर 202 झील से गांधीनगर कैलाश नगर, आईएसबीटी होते हुए कौड़ियापुल होते हुए मलका गंज तक और 203 नंबर बस पहले कृष्ण नगर बाद में झील चौक से गांधीनगर,कैलाश नगर,शास्त्री पार्क,मेट्रो स्टेशन, आईएसबीटी होते हुए कौड़ियापुल रेलवे स्टेशन तक जाती थी।

अनिल बाजपेई ने कहा कि अचानक इन दोनों रूट की दोनों सर्विस बंद कर दी गई जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे। ऑटो वाले मनमाने पैसे वसूल रहे हे। अनिल बाजपेई नें डीटीसी की प्रबंध निदेशक को बताया कि झील चौक पर कई सालो से पास सेंटर खुला हुआ था जो अचानक बंद कर दिया जिसके कारण सीनियर सिटीजन और विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे। शिल्पा शिंदे ने दोनों समस्याओं को सुना और शीघ्र ही इसको हल करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here