दिल्ली सरकार हरियाली को बढ़ावा देने के कर रही है प्रयास : अरुण तोमर
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार हरियाली को बढ़ावा देने के पूरे प्रयास कर रही है और बाकायदा इसके लिए सरकार नें एक कार्य योजना भी बनाई है | यह कहना है आम आदमी पार्टी घोंडा विधानसभा के संगठन मंत्री अरुण तोमर का | अरुण तोमर कहते है गत दिनों दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय नें इस बाबत विभाग को निर्देश भी दिए है और उन्हीं के तहत राजधानी दिल्ली में इस ओर बड़े कदम उठाये जा रहे हैं |
अरुण तोमर कहते हैं पार्को के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों,स्कूलों ,अस्पतालों में भी यह अभियान गति पकड़ रहा है | अरुण तोमर कहते हैं प्रकृति के पास परिवार के साथ’ थीम के आधार पर दिल्ली में तीन सिटी फॉरेस्ट विकसित करने की योजना भी सरकार नें बनाई है | इस योजना से दिल्ली में हरियाली तेजी से बढ़ेगी | और दिल्ली की हवा भी शुद्ध होगी ,दिल्ली सरकार के द्वारा तीन सिटी
फॉरेस्ट को विकसित करने के फैसले की प्रशंसा करते हुए अरुण नें कहा की दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने में और दिल्ली की जनता को साफ व स्वच्छ वातावरण देने में यह तीनों सिटी फॉरेस्ट ख़ास भूमिका निभाएंगे। यह तीनों सिटी फॉरेस्ट विश्वस्तरीय होंगे और यह तीन सिटी फॉरेस्ट गढ़ी मांडू, लाल कुआं और उजवां में विकसित किए जाएंगे। हरितक्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ही दिल्ली सरकार द्वारा यह पहल की जा रही है। अरुण तोमर कहते हैं इन सिटी फॉरेस्ट का पर्यावरण के अनुकूल विकास किया जाएगा और इसके तहत उनकी भौतिक सरंचना के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। अरुण तोमर कहते हैं की दिल्ली में तीन सिटी फॉरेस्ट विकसित करनेके पीछे दिल्ली सरकार का लक्ष्य यह है कि दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को एक ऐसी जगह दे सके जहां वह प्रकृति का,शुद्ध हवा का और साफ वातावरण का आनंद ले सके और साथ ही आने वाली पीढ़ी को भी प्रकृति के बारे में जागरूक कर सके।