अनंत अंबानी की शादी से 20 साल पहले इस शख्स ने की थी दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग, खर्च हुए थे इतने मिलियन डॉलर

0
42

20 साल पहले इस भारतीय ने की थी दुनिया की सबसे महंगी शादी, गिनीज बुक में है  नाम - Lakshmi Mittal Daughter Vanisha Mittal Wedding is most Expensive  Marriage know Expenses amid

 

अनंत अंबानी की शादी से 20 साल पहले इस शख्स ने की थी दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग, खर्च हुए थे इतने मिलियन डॉलर

अनंत अंबानी की आज शादी हो रही है. इस शादी में करोड़ों खर्च हो रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर दुनिया की सबसे महंगी शादी कौन सी है और इसमें कितना खर्चा आया.

देश ही नहीं दुनिया ने भी अंबानी परिवार की ‘शाही’ शादी के हर पल को अपनी आंखों से देखा. ये मौका यकीनन परिवार के लिए बहुत ही खास पल रहा. शादी की रॉयल तस्वीरें देश-दुनिया के हर कोने में देखीं और शेयर की जा रही हैं. सभी मेहमान बहुत ही खूबसूरत तरीके से सज-धजकर शादी में पहुंचे थे.

खबर है कि अंबानी ने इस शादी में करीब 350 मिलियन डॉलर का खर्चा कर रहे हैं. शादी में इंटरनेशनल सेलिब्रिटी शामिल हुए. जो कि एक परफॉर्मेंस के करोड़ों लेंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि अंबानी परिवार से पहले सबसे महंगी शादी किसकी हुई थी. चलिए आज आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं.

हिंदुस्तानी के नाम पर है दुनिया की सबसे महंगी शादी का रिकॉर्ड

वैसे तो दुनिया की सबसे महंगी शादी के रिकॉर्ड का नाम किसी हिंदुस्तानी के नाम पर ही है. लेकिन कहा जाता है कि प्रिंस चार्ल्स और डियाना की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादी हुई थी. इस शादी में 110 मिलियन डॉलर रुपये खर्चे गए थे.

इसके अलावा रिपोर्ट्स में Said Gutseriev और Khadija Uzhakhovs की शादी को सबसे महंगी शादी कहा जाता है. वहीं सबसे महंगी शादी में अंबानी परिवार का नाम भी शामिल है. लेकिन सवाल अभी भी यही है कि आखिर दुनिया की सबसे महंगी शादी कौन सी है.

दुनिया की सबसे महंगी शादी किसकी

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की मानें तो दुनिया की सबसे महंगी शादी किसी भारतीय ने ही की है. रिकॉर्ड्स के हिसाब से इसका टैग स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल को जाता है. कहा जाता है कि वनिषा मित्तल ने साल 2004 में इन्वेटमेंट बैंकर अमित भाटिया से शादी रचाई थी. उन्होंने भारत में नहीं बल्कि फ्रांस में शादी की थी.

इस शादी में कितना खर्चा हुआ

रिकॉर्ड की मानें तो लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी का इवेंट छह दिनों तक Versailles में चला था. वनिशा मित्तल की शादी की खास बात यह थी कि एंगेजमेंट सेरेमनी का कार्यक्रम पैलेस ऑफ Versailles में हुआ था और इस पैलेस में सिर्फ यही प्राइवेट इवेंट था. तब के समय इस शादी में करोड़ों खर्च हुए थे.

मित्तल ने भी अपनी बेटी की शादी पर पानी की तरह पैसा बहाया था. उनकी शादी में 55 मिलियन डॉलर का खर्चा आया था. आज की तारीख में अगर इसे रुपयों के हिसाब से देखें तो 450 करोड़ रुपये होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here